संवाददाता अनुराग उपाध्याय।
बाघराय प्रतापगढ़ :-बाघराय थाना क्षेत्र के बिहार बाजार के हिन्दू नगर में स्थित भगवान शिव के सैकड़ों वर्ष पुराने मंदिर बिहारेश्वरनाथ धाम में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी नाग पंचमी के दूसरे दिन इस वर्ष (22 अगस्त) को हजारों की संख्या में शिवभक्त भव्य तरीके से जलाभिषेक करेंगे। उसी को लेकर थानाध्यक्ष त्रिलोकीनाथ पाण्डेय ने थाना परिसर में बुधवार को हिन्दू व मुस्लिम दोनों समुदाय के लोगों के साथ एक पीस कमेटी की बैठक आहूत की। बैठक में एसडीएम कुंडा वी.के प्रसाद व सीओ सदर अमरनाथ गुप्ता पहुंचे। बैठक में मौजूद बिहारेश्वरनाथ धाम में जलाभिषेक करने वाले शिवभक्तों ने एसडीएम व सीओ सदर को जलाभिषेक यात्रा के विषय में अवगत कराया और उन्हें विश्वास दिलाया कि यात्रा प्रशासनिक व्यवस्था के अनुरूप आपसी भाईचारे की मिसाल कायम करते हुए बिल्कुल ही सादगी से सम्पन्न होगी। एसडीएम व सीओ सदर ने पीस कमेटी की बैठक में मौजूद हिन्दू व मुस्लिम समुदाय के लोगों से अपील की कि हर पर्व की भांति इस वर्ष भी जलाभिषेक यात्रा को आपसी भाईचारे के साथ सम्पन्न कराने में प्रशासन का सहयोग करें। बैठक के अंत में थानाध्यक्ष त्रिलोकीनाथ पाण्डेय ने सभी को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए अपील की कि जिस प्रकार मुहर्रम का पर्व सम्पन्न हुआ ठीक उसी प्रकार आने वाले 22 अगस्त को आपसी भाईचारे की मिसाल पेश करते हुए बिहारेश्वर नाथ धाम में होने वाले जलाभिषेक कार्यक्रम को सम्पन्न कराने में प्रशासन का सहयोग करें।