औद्योगिक विकास इंटर कॉलेज बिहरा में विश्व हिंदू परिषद की बैठक संपन्न
बस्ती। आज विश्व हिंदू परिषद के प्रांत मंत्री श्री नागेंद्र जी ने औद्योगिक विकास इंटर कॉलेज बिहरा में रामायण एवं महाभारत की परीक्षा एवं 24 जनवरी 25 जनवरी बजरंग दल के वर्ग को लेकर के बैठक हुई जिसमें बजरंग दल सहसंयोजक श्रद्धेय पाल जी ने हरैया जिले के सभी छात्रों से कक्षा 9 से12 तक के छात्रों से वर्ग मे आने के लिए आग्रह किया एवं विश्व हिंदू परिषद के पदाधिकारीयों ने कप्तानगंज क्षेत्र के सभी इंटर तक के विद्यालयों में जाकर संपर्क किया।
हर्रैया जिले के जिला अध्यक्ष मनोज सिंह जी एवं विभाग मंत्री विवेक सिंह सोनू जिला संयोजक अजय कनौजिया जी जिला मंत्री प्रवीण जी प्रखंड अध्यक्ष विवेक उर्फ सिकंदर अग्रहरी उपस्थित रहे।