बहराइच – नगर पंचायत जरवल के द्वारा (आजादी का अमृत महोत्सव) समापन समारोह के अंतर्गत मेरी माटी मेरा देश एवं हर घर तिरंगा अभियान कार्यक्रम के दृष्टिगत आज पंच प्रण की शपथ दिलाई गई। जिसमें सभी लोगों ने मिलकर देश की माटी को हाथों में लेकर सौगंध लिया कि हम भारत के निर्माण में अपनी भागीदारी निभाएंगे और राष्ट्र के प्रति अपने कर्तव्य और दायित्वों का पालन करेंगे। जिसमें नगर पंचायत की अध्यक्ष महोदया तस्लीम बानो व अधिशासी अधिकारी खुशबू यादव व फातिमा गर्ल्स इंटर कॉलेज की प्रधानाध्यापिका श्रीमती तरन्नुम अकरम, शिक्षिकागण, विद्यार्थीगण और समस्त वार्डों के सभासदगण एवं कर्मचारीगण मौजूद रहे।