संवाददाता अनुराग उपाध्याय
प्रतापगढ़ – जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी राजीव कुमार ने बताया है कि जिलाधिकारी के निर्देश के क्रम में दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग द्वारा संचालित कृत्रिम अंग/सहायक उपकरण वितरण योजनान्तर्गत दिव्यांगों को सहायक उपकरण यथा ट्राईसाइकिल, कान की मशीन, व्हीलचेयर, वैशाखी, ब्लाइन्ड स्टिक आदि में आनलाइन आवेदन लाभार्थियों के चिन्हांकन हेतु शिविर का आयोजन विकास खण्डवार 07 अगस्त से 29 अगस्त तक किया जायेगा। उन्होने बताया है कि कृत्रिम अंग/सहायक उपकरण के लाभार्थियों के चिन्हांकन हेतु शिविर का आयोजन पूर्वान्ह 11 बजे से अपरान्ह 3 बजे तक विकास खण्ड आसपुर देवसरा में 07 अगस्त, पट्टी में 08 अगस्त, मंगरौरा में 09 अगस्त, बाबा बेलखरनाथधाम में 10 अगस्त, शिवगढ़ में 11 अगस्त, गौरा में 14 अगस्त, सदर में 16 अगस्त, सण्ड़वा चन्द्रिका में 17 अगस्त, मानधाता में 18 अगस्त, लक्ष्मणपुर में 21 अगस्त, लालगंज में 22 अगस्त, सांगीपुर में 23 अगस्त, रामपुर संग्रामगढ़ में 24 अगस्त, बाबागंज में 25 अगस्त, कालाकांकर में 26 अगस्त, बिहार में 28 अगस्त एवं विकास खण्ड कुण्डा में 29 अगस्त को किया जायेगा। उन्होने कहा है कि शासन की मंशानुरूप अधिक से अधिक दिव्यांगजन कृत्रिम अंग/सहायक उपकरण का लाभ उठाये।