बस्ती ( अनुराग लक्ष्य न्यूज ) सेवानिवृत्त कर्मचारी एवं पेंशनर्स एसोसियेशन उ.प्र. की जनपद शाखा की बैठक प्रेस क्लब सभागार में जिलाध्यक्ष नरेन्द्र बहादुर उपाध्याय की अध्यक्षता में हुई। मुख्य अतिथि के रूप में मंडलीय मंत्री अवधेश प्रसाद यादव की मौजूदगी रही। कार्यक्रम का संचालन जिला मंत्री उदय प्रताप पाल ने किया। मुख्य अतिथि ने नयें मनोनीत पदाधिकारियों को शपथ ग्रहण कराया।
कार्यक्रम में 80 वर्ष से अधिक उम्र के पेंशनर्स को अंगवस्त्र भेंट कर सम्मानित किया गया। जिलाध्यक्ष नरेन्द्र उपाध्याय ने अपने सम्बोधन मे कहा कि पुरानी पेंशन पाले पेंशनर्स को 8वें वेतन आयोग का लाभ पाने एवं पुरानी को लागू कराने के लिये संघर्ष को तैयार रहना होगा। जिलाध्यक्ष ने 15 वर्ष तक किये जाने वाले राशिकरण की कटौती को गलत ठहराते हुये इसका विरोध दर्ज कराया। पहले एक रूपये पर 125 रूपये का लाभ मिलता था, आज जितने पेंशनर्स हैं उन्हे एक रूपये पर 98 रूपये का ही लाभ मिलता है।
रोटरी क्लब बस्ती सेण्ट्रल की ओर से 80 वर्ष से अधिक उम्र के पेंशनर्स कांशीराम, ओकांर सहाय, जगदीप गुप्ता, रामबहाल मिश्र, रामप्रसाद त्रिपाठी, सत्यनाम सिंह, बजरंग बहादुर सिंह, यदुनाथ पाण्डेय, तथा रामचन्द्र शुक्ल को सम्मानित किया गया। इसके साथ ही संगठनिक कार्यों में महत्वपूर्ण योगदान देने वाले पेंशनर्स प्रेमशंकर लाल, श्रीनाथ मिश्र, सुरेन्द्रधर दूबे, लक्ष्मीकांन्त पाण्डेय, चन्द्रप्रकाश पाण्डेय को भी अंगवस्त्र आदि देकर सम्मानित किया गया। श्यामधर सोनी, श्रीगोपाल त्रिपाठी, अश्वनी कुमार शुक्ल, अशोक कुमार मिश्र, रामकुमार पाल, राजा संग्राम सिंह, प्रेमप्रकाश मिश्र, चन्द्रप्रकाश लाल श्रीवास्तव, मो. सलीम, गिरजेश पाण्डेय, अशोक कुमार पाण्डेय, सिद्धनाथ पाण्डेय, विश्वनाथ चौधरी, हरीलाल यादव, सुरेन्द्र उपाध्याय, सुभाष चन्द्र श्रीवास्तव, दिनेश चन्द्र पाण्डेय, भानुप्रताप सिंह, दिनेश कुमार सिंह, रामुकमार लाल श्रीवास्तव, राधेश्याम लाल, केशव प्रसाद दूबे आदि मौजूद रहे।