संवाददाता अनुराग उपाध्याय।
प्रतापगढ़ । ब्रह्मदेव जागरण मंच की ओर से विश्व कल्याण की भावना को लेकर नगर के श्री बेल्हा देवी मंदिर के प्रांगण में संगठन के प्रदेश अध्यक्ष पंडित सत्येन्द्र नारायण तिवारी के संयोजक में 101 जोड़ों द्वारा सामूहिक रुद्राभिषेक संपन्न हुआ । रविवार को आयोजित रुद्राभिषेक में सर्वप्रथम मां बेल्हा देवी का दर्शन पूजन हुआ । तत्पश्चात भगवान शिव की आराधना करते हुए उपस्थित भक्त जनों ने भोलेनाथ से विश्वकल्याण व समस्त प्राणियों में आपसी सद्भाव की कामना की । इस दौरान आचार्य आलोक ने भगवान शंकर की महिमा का गुणगान करते हुए उन्हें सभी मनोकामनाओ की पूर्ति का देवता बताया ।
कार्यक्रम में उपस्थित प्रमुख लोगों में जिला उपाध्यक्ष पंडित धर्मराज पाठक , जिला संगठन मंत्री पंडित विनय कुमार मिश्र नगर अध्यक्ष पंडित राजेश नारायण मिश्र नगर महामंत्री पंडित सदा शिव पाण्डेय , नगर उपाध्यक्ष पंडित भवानी प्रसाद शुक्ल , नगर मंत्री पंडित राजेश कुमार दुबे पंडित राजेश कुमार शर्मा पंडित रविशंकर मिश्रा समेत बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे ।