अयोध्या अमृत स्टेशन योजना में दर्शन नगर और भारत कुंड का होगा कायाकल्प पीएम मोदी ने वर्चुअल तौर पर किया दर्शननगर और भरतकुंड रेलवे स्टेशन का शिलान्यास, अयोध्या सांसद लल्लू सिंह का बयान,आधुनिक सुविधाओं से युक्त होगा दर्शननगर रेलवे स्टेशन, दर्शननगर से कटरा रेलवे स्टेशन तक दोहोरी रेलवे लाइन हो चुकी है स्वीकृत, गोरखपुर से आने वाली ट्रेन दर्शननगर होकर बनारस के लिए होगी रवाना, दर्शननगर से अयोध्या कैंट रेलवे स्टेशन तक तीसरी रेलवे लाइन हो चुकी है स्वीकृत, 4 नई ट्रेनों का जल्द शुरू होगा संचालन, अयोध्या धाम ,अयोध्या कैंट,रामघाट हाल्ट, भरतकुंड और दर्शननगर रेलवे स्टेशनों का हो रहा है नवीनीकरण, दोहरीकरण का कार्य पूरा होने के बाद बहुत सी ट्रेनों का होगा राम नगरी से जुड़ाव, भविष्य में दर्शननगर भरतकुंड रेलवे स्टेशन से संचालित होंगी ट्रेनें।