श्री अयोध्या तीर्थ पुरोहित धर्मार्थ सेवा ट्रस्ट के अध्यक्ष राज महाराज ने गौ माता की सेवा की सेवा प्राचीन परम्परा रही है । गाय को लोग माता का दर्जा देते है । उनके दूध को माता के दूध के समान माना जाता है । तभी लोग गौ माता को माता का सम्मान देते है उतना ही गौ माता को उक्त बाते श्री अयोध्या तीर्थ पुरोहित धर्मार्थ सेवा ट्रस्ट के अध्यक्ष तीर्थ पुरोहित समाज के मुखिया राजेश महाराज जी ने कही श्री राजेश महाराज ने कहा कि अयोध्या जैसे पवित्र धाम में गौ माता , और बंदर सेवा जो भी व्यक्ति करता है वह पुण्य का काम होता है । अयोध्या तीर्थ पुरोहित धर्मार्थ सेवा ट्रस्ट के अध्यक्ष तीर्थ पुरोहित समाज के मुखिया राजेश महाराज जी स्वयं ही प्रत्येक दिन कोई न कोई फल या आनाज खिला कर पुण्य का काम मै करता हूँ । जिसको करके मन में संतोष का भाव उत्पन्न होता है l माननीय मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी द्वारा जिस तरह से गौ माता की सेवा करने का जो वीणा उठाया है । उन्ही से प्रेरणा लेकर हम भी गौ माता और बंदर सेवा लगातार करते है ।