भैया दूज पर बस्ती जेल में उमड़ी रौनक, बहनों ने निभाई परंपरा

बस्ती। भैया दूज के पावन पर्व पर बस्ती जिला कारागार में गुरुवार को भावनात्मक माहौल देखने को मिला। दर्जनों बहनें अपने भाइयों से मिलने जेल पहुंचीं और पारंपरिक रीति-रिवाजों के साथ त्योहार मनाया। जेल प्रशासन ने 250 ग्राम तक मिठाई ले जाने की अनुमति दी थी, हालांकि खोए से बनी मिठाइयों पर प्रतिबंध रहा। दो दिनों में कुल 174 बहनों ने अपने भाइयों से मुलाकात की। गुरुवार को दोपहर मुलाकात के बाद बाहर निकली बहनों के चेहरों पर खुशी साफ झलक रही थी। उन्होंने बताया कि मुलाकात शांतिपूर्ण और व्यवस्थित ढंग से संपन्न हुई। जेल प्रशासन ने इस अवसर पर पूरी व्यवस्था और सहयोग प्रदान किया, जिससे त्योहार का माहौल और भी सौहार्दपूर्ण बन गया।