16 बड़े बकायेदारों की बिजली कटे

कुदरहा,/बस्ती4अगस्त  लालगंज थाना क्षेत्र के कुदरहा कस्बे में शुक्रवार की दोपहर में विद्युत विभाग की टीम पहुंची तो बाजार में उपभोक्ताओं में भगदड़ मच गया। टीम ने  बिजली के 16 बड़े बकायेदारों के कनेक्शन काटा।
       विद्युत विभाग के एसडीओ प्रभात कुमार के नेतृत्व में टीम चेकिंग अभियान शुरु किया। जिसमें 25 से अधिक बड़े विद्युत बकायेदारों से तत्काल कुल बिल का 25% जमा करने की बात कही और जमा न कर पाने वाले उपभोक्ताओं के कनेक्शन काट दिए गए। बाजार के ही भरत लाल गुप्ता, शिवदास, ज्ञानदास, अयोध्या प्रसाद, मुख्तार प्रसाद सहित 16 लोगों का विद्युत कनेक्शन विद्युत विभाग की टीम ने काटा। वही एक व्यापारी को बिजली चोरी करते हुए पकड़ लिए। टीम में जेई प्रभाकर कुमार, जेई अखिल चंद्र ओझा, जेई मोहम्मद नादिर, विद्युत कर्मी बलदेव,  इरशाद, विजयदुर्गा, अखिलेश मिश्रा,  शिवाकांत ओझा अभियान में मौजूद रहे।
     एसडीओ प्रभाकर कुमार ने बताया कि विद्युत चोरी करने वाली के विरुद्ध विधिक कार्यवाही की जाएगी। और जो लोग  बिजली बिल का 25% बिल जमा कर देते हैं उनके विद्युत कनेक्शन को तत्काल जोड़ दिया जाएगा। इस मौके पर जेईप्रभाकर कुमार, जेई अखिल चंद्र ओझा, जेई मोहम्मद नादिर, विद्युत कर्मी बलदेव इरशाद विजयदुर्गा अखिलेश मिश्रा शिवाकांत ओझा इस अभियान में मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *