बस्ती सदर के पूर्व विधानसभा प्रत्याशी अमरपाल सिंह के पिता भागवत पाल ” मास्टर साहब ” का निधन

बस्ती सदर के पूर्व विधानसभा प्रत्याशी अमरपाल सिंह के पिता भागवत पाल ” मास्टर साहब ” का निधन

ब्रह्मभोज कार्यक्रम 26 को

 

कुदरहा / बस्ती ( दैनिक अनुराग लक्ष्य ) बस्ती सदर 310 के पूर्व विधानसभा के प्रत्याशी अमरपाल सिंह के पिता भागवत पाल ‘मास्टर साहब’ ग्राम चकिया, पोस्ट चकिया, ब्लाक कुदरहा का निधन 13 सितम्बर 2025 को हो गया। परिवार वालों का रो-रो कर बुरा हाल है। मास्टर साहब के निधन के बाद बड़े बेटे अमरपाल सिंह के कंधे पर बहुत बड़ी जिम्मेदारी आ गयी।

अमरपाल सिंह ने कहा कि ब्रह्मभोज दिनांक 26 सितम्बर 2025 को होना सुनिश्चित हुआ है। ब्रह्मभोज का समस्त कार्यक्रम ग्राम पिपरापाती मुस्तहकम चकिया, कुदरहा से संपन्न होगा।