ग्रामीणों ने मोटर चोर को पड़कर कलवारी पुलिस को सौपा

कुदरहा, बस्ती। कलवारी थाना क्षेत्र के छरदही गांव में पानी का मोटर चोरी कर भाग रहे बाइक सवार कलवारी-लालगंज की सीमा पर लगे बोर्ड से अनियंत्रित होकर टकरा गए। जिसमें दोनों घायल हो गए। स्थानीय लोगो ने पहुंच कर उठाया तो पानी का मोटर देख पूछताछ करने कर कलवारी पुलिस को सौंप दिया। जिसमे मोटर बरामद व मोटरसाइकिल बरामद कर न्यायल भेज दिया।
              बुधवार की रात 11:30 बजे परेवा गांव निवासी राहुल पुत्र विश्वनाथ व गोविंद पुत्र रामरेखा हीरो स्प्लेंडर यूपी 58 एएफ 9717 मोटरसाइकिल से राम जानकी मार्ग के किनारे छरदही गांव निवासी रामेंद्र दुबे पुत्र सुभाष चंद्र के खेत में चल रहा पानी के मोटर को मोटरसाइकिल पर लाद कर कुदरहा की तरफ जा रहे थे कि मोटरसाइकिल अनियंत्रित होकर थाने की सीमा पर लगे बोर्ड से टकरा गया। जिसमें दोनों युवक गिर गए। तेज आवाज सुन अपने घर सो रहे भोले कसौधन व आनंद पहुंचे और दोनों को उठाया। पानी का मोटर  देख पूछताछ करने लगे। इतने में दोने भागने लगे। शोर मचाते हुए गांव के लोगों ने पकड़ कर स्थानीय पुलिस को सौंप दिया।  थानाध्यक्ष कलवारी गजेंद्र प्रताप सिंह व चौकी इंचार्ज गायघाट राममणि उपाध्याय पहुंचे और चोर व मोटर को थाने लाए।
      इस संबंध में थानाध्यक्ष कलवारी गजेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि विधिक कार्रवाई कर चोर को न्यायालय भेज दिया गया है।