• नेटवर्क की समस्या ठीक कराने का हमारी प्राथमिकता – ज्ञानी चौरसिया
कुदरहा, बस्ती। कुदरहा कस्बे में सोमवार को भारत संचार निगम के टेलीफोन सलाहकार समिति के सदस्य ज्ञानी चौरसिया का दिवाकर चौधरी, प्रदीप पाल व शैलश शुक्ला के अगुवाई में लोगों ने ढोल नगाड़ा बजा कर फूल मालाओं से स्वागत किया गया। उहोंने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि सांसद राम प्रसाद चौधरी के अनुमोदन पर यह जिम्मेदारी हमे मिली है। जिसका इमानदारी के साथ निर्वहन करुंगा। बीएसएनएल अन्य कंपनियों की अपेक्षा सबसे सस्ता है। उपभोक्ता इसके लगातार बढ़ रहे हैं। नेटवर्क की समस्या है। जिसे ठीक कराने का प्रयास करूगां।
स्वागत में सुमित शुक्ला, वसीम अहमद, जुबेर अहमद, सोनू अंसारी, राहुल आर्य, सौरभ यादव, विजय यादव, डा अरविंद मौर्या, अखिलेश मौर्या, लक्ष्मण प्रजापति, राजकुमार, लालसा प्रजापति, अमित चौरसिया, राजेंद्र चौरसिया, ब्रह्मदेव चौधरी, प्रदीप कुमार, रोहित अग्रहरि व अरविंद चौधरी सहित तमाम लोग मौजूद रहे
Post Views: 239