560 मरीजों में निशुल्क दवा का किया गया वितरण,
जितेन्द्र पाठक
संतकबीरनगर 11 अगस्त 2025 को सुरेश कुमार सरोज जिला सूचना अधिकारी संत कबीर नगर के आयोजन में14/988 सराय गोपाल रेलवे क्रॉसिंग भदरी मलाका प्रयागराज द्वारा 11 अगस्त 2025 को ग्राम पंचायत ASTHARA प्रतापगढ़ में नि: शुल्क स्वास्थ शिविर का आयोजन एवं खून जांच एवं दवाई वितरण का आयोजन किया गया।
जिसमें 560 मरीजों को नि:शुल्क दवा वितरित की गई और ब्लड प्रेशर, शुगर की जांच भी नि:शुल्क की गई।
जिसका सारा श्रेय *मीरा हॉस्पिटल प्रा. लि*. के कुशल डॉक्टर श्री अमित आर्या, डॉक्टर राहुल गुप्ता डॉक्टर धनंजय गुप्ता एवं *मीरा हॉस्पिटल प्रा. लि.*
के डायरेक्टर श्री अखिलेश कुमार जी को जाता है।
जिनकी निगरानी में यह कार्यक्रम संपन्न हुआ ।
स्वास्थ्य शिविर को शकुशल संपन्न कराने में *मीरा हॉस्पिटल प्रा. लि.*के सभी कुशल नर्शिंग स्टाफ सुधा सुषमा प्रिया पैथोलॉजी स्टॉफ राज विश्वकर्मा एवं मैनेजर लवकुश मिश्रा का बहुत बड़ा योगदान रहा।
निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन श्री सुरेश कुमार सरोज जिला सूचना अधिकारी सन्त कबीर नगर श्री राजेंद्र प्रसाद श्री बृजेश कुमार एवं समस्त ग्राम वासियों द्वारा संपन्न कराया गया।