छात्राओं के जीतने पर प्रधानाचार्या मुस्लिमा खातून ने शील्ड देकर किया सम्मानित

जनपद स्तरीय हैण्डवाल प्रतियोगिता में बेगम खैर गर्ल्स की छात्राओं ने प्रथम स्थान प्राप्त किया

बस्ती (दैनिक अनुराग लक्ष्य ) आज दिनांक 04/08/2025 को स्टेडियम ग्राउंड बस्ती के 69वें जनपद स्तरीय हैण्डवाल प्रतियोगिता सम्पन्न हुई । जिसमें बेगम खैर गर्ल्स इंटर कालेज बस्ती की बालिकाओ ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। जनपद में प्रथम स्थान प्राप्त करने पर आयोजक प्रधानाचार्या श्रीमती मुस्लिमा खातून ने प्रसन्नता व्यक्त की और छात्राओं को शील्ड देकर सम्मानित किया । प्रधानाचार्या ने
छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना की।

प्रतियोगिता को सफलतापूर्वक सम्पन्न कराने में जिला क्रीड़ा सचिव अमित कुमार यादव, जनपदीपक्रीड़ा सदस्य अजय वर्मा, विवेक श्रीवास्तव, रमेश गुप्ता, प्रेमलता, रामचंद्र तथा शिक्षक खैर इंटर कालेज बस्ती के जावेद इकबाल, नाजिया खान का विशेष योगदान रहा ।

प्रतिभागी छालाएँ, तनू, काजल, सुहानी, मधु, सिमना, प्रतिमा, फातिमा, सना, कीर्ति, रिमझिम, नन्दनी भी उपस्थित रहे।