आज दिनांक 30.07.2025 को पुलिस अधीक्षक महोदय बहराइच के निर्देशन में एसजेपीयू व एएचटीयू की मासिक समीक्षा एवं समन्वय बैठक प्रशिक्षु उपाधीक्षक महोदय श्री नारायण दत्त मिश्र की अध्यक्षता में संपन्न हुई। जिसमें महिला एवं बाल सुरक्षा संगठन उत्तर प्रदेश लखनऊ द्वारा जारी एसओपी में दिये गये दिशा निर्देशों के अनुपालन हेतु थानों पर नियुक्त बाल कल्याण पुलिस अधिकारी के समक्ष आ रही समस्याओं व थानों पर गुमशुदा व पॉक्सो एक्ट से सम्बन्धित लम्बित अभियोगों की विवेचना के निस्तारण में आ रही कठिनाईयों, पॉक्सो के फॉर्म ‘ए’ व ‘बी’ निर्धारित प्रारूप में भरकर सीडब्ल्यूसी को 24 घण्टे के अंदर प्रेषित किये जाने हेतु निर्देशित किया गया तथा बालश्रम के विरुद्द शासन द्वारा चलाये जा रहे अभियान (दिनाँक 01.06.2025 से दिनाँक 31.08.2025) तक के सम्बन्ध में एवं बाल विवाह के प्रकरणों में अपेक्षित कार्यवाही करने हेतु विस्तृत चर्चा की गयी । साथ ही नाबालिग बच्चों से किसी कार्यस्थल पर वर्जित कार्य न कराये जाने तथा बाल भिक्षावृत्ति के विषय पर विस्तृत रूप से चर्चा कर बालश्रम व बाल भिक्षावृत्ति पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने के सम्बन्ध में बताया गया तथा बच्चों को शासन द्वारा मिलने वाली सहायता हेतु विभिन्न योजनाओं से भी अवगत कराया गया । नाबालिग/पीड़ित बच्चों को सीडब्लूसी के समक्ष पेश किया जाना, बच्चों की बालिग/ नाबालिग उम्र का निर्धारण करने आदि बिन्दुओं पर चर्चा की गयी तथा विभिन्न विभागों से समन्वय स्थापित कर कार्य योजना बनाते हुए बालश्रम व बाल भिक्षावृत्ति की रोकथाम के सम्बन्ध में जागरुकता अभियान चलाये जाने हेतु निर्देशित किया गया । इसके अतिरिक्त जिला प्रोबेशन संरक्षण अधिकारी द्वारा शासन द्वारा चलाई जा रही स्पॉन्सरशिप योजना के बारे में भी विस्तृत जानकारी दी गई।
बैठक में सीडब्ल्यूसी अध्यक्ष श्री सतीश श्रीवास्तव, डीपीओ बहराइच श्री विनोद राय, श्रम विभाग से लेबर इन्स्पेक्टर श्री सूरज तिवारी, इन्स्पेक्टर श्री यशबीर सिंह (एस0एस0बी0), थाना एएचटी प्रभारी श्री चन्द्रेश कुमार मय टीम, जिला प्रोबेशन संरक्षण अधिकारी, एन0जी0ओ0, आर0पी0एफ0 व जी0आर0पी0, स्वास्थ्य विभाग व सभी थानों के बाल कल्याण अधिकारी मौजूद रहे।