अम्बेडकरनगर। पुलिस अधीक्षक केशव कुमार के निर्देशन में अपराध तथा अपराधियो पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने के क्रम में थाना जैतपुर पुलिस, थाना कोतवाली जलालपुर पुलिस एवं स्वाट सर्विलांस की संयुक्त टीम द्वारा चौराजी मुस्कुराई कि0मी0 83 गोरखपुर लिंक एक्सप्रेस वे अन्डर पास के नीचे चार व्यक्तियो को मोटरसाईकिल के साथ नाम पता 1 .सत्येन्द्र कुमार उर्फ लौटू पुत्र स्व0 छेदीलाल निवासी ग्रा0 अमरौला थाना को0 अकबरपुर उम्र 25 वर्ष 2.अंकुश गौतम पुत्र अरुण कुमार निवासी ग्रा0 चौदहप्रास थाना जैतपुर जनपद अम्बेडकर नगर उम्र 20 वर्ष 3. नीरज कुमार पुत्र बाबूराम निवासी ग्रा0 चौदहप्रास थाना जैतपुर जनपद अम्बेडकर नगर उम्र 19 वर्ष 4. बंटी कुमार पुत्र विजय कुमार निवासी ग्रा0 शाहपुर थाना जैतपुर जनपद अम्बेडकर नगर उम्र 18 वर्ष को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार किये गये अभियुक्तो की निशादेही पर ग्रा0 ढाका स्थित खण्डहरनुमा स्कूल मे 11 अदद मोटर साइकिलो को बरामद कर कब्जा पुलिस में लिया गया तथा कुल 15 अदद मोटर साइकिले बरामद की गयी। उक्त बरामदगी के आधार पर मु0अ0सं0 139/2025 धारा 318(4)/317(4)/338/336(3)/340(2)/317(2) बीएनएस थाना स्थानीय पर पंजीकृत किया गया। दौराने गिरफ्तारी मानवाधिकार आयोग के आदेशो एवं निर्देशो का पूर्णतया पालन किया गया।दिनांक 28.06.2025 को नियमानुसार गिरफ्तार कर न्यायलय भेजा जा रहा है।एसपी ने प्रेस वार्ता के दौरान किया खुलासा।पूछताछ एवं जांच से ज्ञात हुआ कि बारात मे वीडियोग्राफी एवं फोटोग्राफी के लिये जाते है वही बारात मे मोटरसाइकिल को टारगेट बनाकर मौका देखकर चोरी करते है सभी मोटरसाइकिल लगभग बारात से विभिन्न थाना क्षेत्र जैतपुर, जलालपुर, मालीपुर, कटका ,अकबरपुर आदि जगहो से चोरी की गयी है। अभियुक्तों द्वारा चोरी की गयी मोटर साइकिल ग्राम ढाखा सर्विस लेन के बगल खण्डहर नूमा स्कूल के कमरों में घास एवं झाडियों मे छिपा कर रखा गया था अभियुक्तगणो द्वारा चोरी की गयी मोटर साइकिलों को कम दामों में लोगों को बेच दिया जाता है। बरामद मोटर साइकिल यू0पी0 45 यू0 8342, यू0पी0 45 ए0यू0 6206 थाना क्षेत्र मालीपुर के बारात से चोरी गयी है क्रमशः 118/25 303(2) बीएनएस मालीपुर अ0नगर,115/25 303(2) बीएनएस मालीपुर अ0नगर पंजीकृत है। मोटर साइकिल नं0 यू0पी0 एएस 9735 थाना क्षेत्र सम्मनपुर से चोरी की गयी थाना सम्मनपुर में 88//25 303(2) बीएनएस अभियोग पंजीकृत है। मोटर साइकिल नं यू0पी0 एके 2350, यू0पी0 45 ए0एम0 1617 तथा यू0पी0 45 जेड 7156 थाना क्षेत्र जलालपुर से चोरी की गयी है थाना जलालपुर में क्रमश 247/25 303(2) बीएनएस, 280/25 303(2) बीएनएस जलालपुर ,279/25 धारा 303(2)बीएनएस जलालपुर अ0नगर पंजीकृत है। मोटर साइकिल नं0 यू0पी0 45
पी 5473 थाना कटका क्षेत्र की बारात से चोरी की गयी है। थाना कटका में 65/25 303(2) बीएनएस पंजीकृत है। मोटर साइकिल नं0 यू0पी0 50 बीपी 0612 तथा यू0पी0 45 एक्स 1733 थाना क्षेत्र जैतपुर की बारात से चोरी की गयी है ।
थाना जैतपुर में क्रमशः 138/25 303(2) बीएनएस जैतपुर अ0नगर व 134/25 303(2) बीएनएस पंजीकृत है पुलिस टीम द्वारा अन्य बरामद मोटर साइकिल से सम्बन्ध में जानकारी की जा रही है।
इनके पास से 15 अदद मोटर साइकिल बरामद
1. मोटरसाईकिल HF DELUXE, COLOUR- PURPLE BLACK बिना नम्बर प्लेट ( चेचिस नं0 MBLHAR235H9B18244),
2.मोटरसाईकिल Splendor +Colour-Black Silver बिना नम्बर प्लेट चेचिस नं0 MBLHAW113MHJ84383 ),
3. मोटरसाईकिल SPLENDOR + XTEC, COLOUR- RED BLACK बिना नम्बर प्लेट ( चेचिस नं0 MBLHAW213RHD09973),
4.मोटरसाईकिल HF DELUXE, COLOUR- PURPLE BLACK बिना नम्बर प्लेट ( चेचिस नं0 MBLHA11AEE9E48465),
5. Apache RTR 160 लाल रंग जिसके नंबर प्लेट पर UP 45 J 7371,
6. HF Deluxe वाहन नं0 UP45W3253,
7. Gray Black रंग की Splendor + (चेचिस नं0 MBLHAR0278JHB61087),
8.(Super Splendor). वाहन नं0 UP45AB5423 (चेचिस नं0 MBLJAR163J9E07058), 9. Splendor + Black बिना नम्बर प्लेट ( चेचिस नं0 02E20C ),
10. स्प्लेन्डर + Black Silver Colour है जिसका नम्बर प्लेट ( चेचिस नं0 MBLHAW116LHL85967),
11. Splerdor+xtec बिना नम्बर प्लेट (चेचिस नं0 MBLHAW214RHA12923 ), 12. Splendor Pro बिना नम्बर प्लेट (चेचिस नं0 MBLHA10BFFHA28022 ), 13. Splendar+ Grey Black बिना नम्बर प्लेट (चेचिस नं0 MBLHAW 091KHc01995), 14. Splendar+ Grey Black वाहन सं0 UP45U8342,
15. HF Deluxe बिना नम्बर प्लेट (चेचिस नं0 MBLHA11ARG4LO2238 )
16.
*अपराधिक विवरण-*
1. मु0अ0सं0-118/25 धारा -303(2) बीएनएस थाना मालीपुर अम्बेडकरनगर
2. मु0अ0सं0-115/25 धारा -303(2) बीएनएस थाना मालीपुर अम्बेडकरनगर
3. मु0अ0सं0-88//25 धारा -303(2) बीएनएस थाना सम्मनपुर अम्बेडकरनगर
4. मु0अ0सं0-247/25 धारा -303(2) बीएनएस थाना जलालपुर अम्बेडकरनगर
5. मु0अ0सं0-279/25 धारा -303(2) बीएनएस थाना जलालपुर अम्बेडकरनगर
6. मु0अ0सं0-280/25 धारा -303(2) बीएनएस थाना जलालपुर अम्बेडकरनगर
7. मु0अ0सं0-65/25 धारा -303(2) बीएनएस थाना कटका अम्बेडकरनगर
8. मु0अ0सं0-138/25 धारा -303(2) बीएनएस थाना जैतपुर अम्बेडकरनगर
9. मु0अ0सं0-134/25 धारा -303(2) बीएनएस थाना जैतपुर अम्बेडकरनगर।गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में
थानाध्यक्ष जैतपुर वन्दना अग्रहरि
उ0नि0 मनीष कुमार
हे0का0 रामजीत
हे0का0 दुर्गेश सिंह
हे0 का0 अरविन्द
का0 बृजेश यादव
का0 सौरभ पटेल
*पुलिस टीम थाना जलालपुर*
उ0नि0 अमीन (थाना जलालपुर)
उ0नि0 अजय सरोज (थाना जलालपुर)
हे0का0 सुभाष यादव (थाना जलालपुर)
हो0का0 अशोक बिन्द (थाना जलालपुर)
का0 धन्जय यादव (थाना जलालपुर)
का0 सौरभ कुमार(थाना जलालपुर)
का0 विजय कुमार (थाना जलालपुर)
*स्वाट एंव सर्विलांस टीमः-*
• उ0नि0 अभिषेक त्रिपाठी प्रभारी स्वाट टीम
• उ0नि प्रभाकान्त तिवारी प्रभारी सर्विलांस सेल
• उ0 नि0 विनोद यादव प्रभारी स्वाट टीम
• हे0का0 उमेश यादव सर्विलांस सेल
• का0 शिवम शर्मा सर्विलांस सेल
• हे0 का0 विकास ओझा स्वाट टीम
• हे0का0 पुनीत गुप्ता स्वाट टीम
• हे0का0 सुनील कुमार स्वाट टीम
• हे0का0 प्रभात मौर्य स्वाट टीम
• का0 दिव्याशु यादव स्वाट टीम
• का0 राहुल यादव स्वाट टीम
• का0 विजेन्द्र यादव स्वाट टीम
• का0 जाकिर स्वाट टीम रहे।