नौतनवा / महराजगंज ( अनुराग लक्ष्य) भारत-नेपाल सोनौली सीमावर्ती क्षेत्र में मानव तस्करी की रोकथाम के लिए जन जागरूकता अभियान चलाया गया। कार्यक्रम को लोकप्रिय चेयरमैन (हबीब खान) ने हरि झन्डी दिखा कर कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए सोनौली में रैली निकाल जागरूकता का दिया संदेश । वहा उपस्थित SSB अधिकारी व सोनौली पुलिस एम् भारत-नेपाल दोनों देशों के कर्मचारी व नगर पंचायत सोनौली के सभी सम्मानित सभासद गण और सम्मानित जनता मौजूद रही।