*गर्मी से बचाव को लेकर 1962 मोबाइल वेटरनरी यूनिट सक्रिय, पशुपालकों को दी जा रही जरूरी सलाह।*

 

बस्ती। सरकार की पहल पर संचालित 1962 मोबाइल वेटरनरी यूनिट जिले में पशुओं की सेवा में निरंतर सक्रिय है। भीषण गर्मी में पशुओं के स्वास्थ्य की रक्षा के लिए यूनिट की टीम गांव-गांव जाकर पशुपालकों को जरूरी जानकारी दे रही है।
डॉ. अब्दुल हफीज ने बताया कि बढ़ती गर्मी के कारण पशुओं में लक्षण दिखाई देने पर तुरंत 1962 पर कॉल करें। चिकित्सकों की टीम सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचकर मुफ्त उपचार सेवा देती है। उन्होंने पशुपालकों को सलाह दी कि गर्मी से बचाव के लिए पशुओं को दिन में दो बार नहलाएं, स्वच्छ पानी पिलाएं और पेड़ों की छांव में रखें।
इसके साथ ही उन्होंने टीकाकरण के महत्व पर भी ज़ोर दिया और कहा कि समय-समय पर टीकाकरण से कई गंभीर बीमारियों से बचाव किया जा सकता है।
ई.एम.आर.आई. ग्रीन हेल्थ सर्विस द्वारा संचालित इस एंबुलेंस सेवा के जिला प्रभारी राजन विश्वकर्मा ने बताया कि जिले में 1962 की कुल पाँच मोबाइल वेटरनरी यूनिट कार्यरत हैं, जो समय से पशुपालक के घर पहुंच कर सेवा प्रदान कर रही हैं।
यह सेवा विशेष रूप से ऐसे समय में वरदान साबित हो रही है जब गर्मी अपने चरम पर है और पशु गंभीर रूप से प्रभावित हो सकते हैं। सरकार की इस पहल से पशुपालकों को राहत मिल रही है और पशुओं का बेहतर संरक्षण संभव हो पा रहा है।