रिपोर्ट जितेन्द्र पाठक संतकबीरनगर
संतकबीरनगर – सत्यजीत गुप्ता के निर्देशन में चलाए जा रहे सड़क सुरक्षा पखवाड़ा के दृष्टिगत क्षेत्राधिकारी यातायात केशवनाथ के पर्यवेक्षण मे प्रभारी यातायात परमहंस द्वारा थाना कोतवाली खलीलाबाद अन्तर्गत स्वामी विवेकानंद ज्ञानपीठ उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मगहर में बच्चों को यातायात नियमों के प्रति जागरुक करते हुए सीट बेल्ट/हेलमेट पहनना, ओवरस्पीडिंग न करना, रेड लाइट जम्पिंग न करना, वाहन चलाते हुए मोबाइल फोन / एयर फोन का प्रयोग नहीं करना, नशे की हालत में वाहन न चलाने आदि के संबंध में जागरूक किया गया तथा शपथ दिलाई गयी । इस दौरान स्कूल के प्रबंधक श्री मंगल प्रसाद वर्मा, प्रधानाचार्य श्री मति नीता दुबे, हे0का0 आनंद मोहन सिंह, हे0का0 सुरेंद्र प्रसाद, का0 अखिलेश कुमार आदि मौजूद रहे।