आज जगदीश कुमार अपर कृषि निदेशक गेहूं एवं मोटा अनाज उत्तर प्रदेश / टास्क फोर्स अधिकारी द्वारा कृषि विभाग द्वारा चलाए जा रहे प्रधानमंत्री राष्ट्रीय कृषि विकास योजना के अंतर्गत ( नेशनल प्रोग्राम ऑन स्वाइल हेल्थ एंड फर्टिलिटी)मृदा नमूना एकत्रीकरण अभियान के अंतर्गत नमूना लेने के विशेष अभियान का शुभारंभ किया। विकास खण्ड हर्रैया के राजस्व गांव सकरदहा एवं विकासखंड कप्तानगंज के गढ़ा गौतम गांव में नमूना लिया गया। इस अवसर पर नोडल अधिकारी ने ग्राम वासियों को मृदा नमूना लेकर मिट्टी की जांच कराए जाने के संबंध में विस्तार से जानकारी देते हुए बताया कि मिट्टी की जांच हो जाने के पश्चात जिस पोषक तत्व की कमी रहती है उसी के हिसाब से खेत में उर्वरक डाला जाता है इससे खेती के लागत में कमी आती है और उत्पादन भी ज्यादा होती है इसके अलावा नोडल अधिकारी जगदीश कुमार ने बताया कि जिन लोगों ने अभी तक फार्मर रजिस्ट्री न कराई हो वह करा लें , जिससे पीएम किसान की किस्तें सुचारू तौर पर आती रहे। इसके अलावा कृषक हित मे विभाग द्वारा चलाई जा रही अन्य योजनाओं की भी जानकारी ग्राम वासियों को दी गई । इस अवसर पर उप संभागीय कृषि प्रसार अधिकारी श्री हरेंद्र प्रसाद , डॉ बाबू राम मौर्या,भूमि संरक्षण अधिकारी डॉ राज मंगल चौधरी जिला कृषि रक्षा अधिकारी रतन शंकर ओझा उपस्थित रहे। उप कृषि निदेशक श्री अशोक कुमार गौतम द्वारा टास्क फोर्स अधिकारी/ नोडल अधिकारी को बुके देकर स्वागत किया गया।