*पुरातन छात्रा समागम 7 मई को*

बस्ती.महिला पी जी कॉलेज बस्ती में 7 मई को पुरातन छात्रा समागम का आयोजन किया गया है। इस अवसर पर *भारतीय ज्ञान परंपरा में राम चरित मानस* विषय पर राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन किया गया है। महाविद्यालय के स्थापना काल से वर्ष 2024 तक स्नातक /परास्नातक उत्तीर्ण छात्राएं प्रातः 9.30 तक महाविद्यालय में आयोजित संगोष्ठी में पंजीकरण करा कर पुरातन छात्रा समागम और संगोष्ठी में अपनी सहभागिता सुनिश्चित कराए,