89.80% अंकों के साथ रचा कीर्तिमान, गांव और विद्यालय में खुशी की लहर
अयोध्या। शिक्षा के क्षेत्र में एक बार फिर ग्रामीण क्षेत्र की प्रतिभा ने खुद को साबित किया है। अयोध्या जनपद के पूरा बाजार ब्लॉक अंतर्गत रामपुर पुवारी गांव की होनहार छात्रा गार्गी सिंह ने इंटरमीडिएट परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए जिले में सातवां स्थान प्राप्त किया है। राजबली स्मारक इंटर कॉलेज मड़ना की छात्रा गार्गी ने कुल 449 अंक प्राप्त कर 89.80 प्रतिशत अंकों के साथ अपनी मेधा का लोहा मनवाया है।
गार्गी सिंह, जो कि जगदीश सिंह की पुत्री हैं, ने अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता, गुरुजनों और अपने निरंतर परिश्रम को दिया। उन्होंने कहा कि “लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए समर्पण और अनुशासन आवश्यक हैं।” गार्गी की इस उपलब्धि से न सिर्फ उनका विद्यालय, बल्कि पूरा गांव और जिला गौरवांवित महसूस कर रहा है। उनकी सफलता को ग्रामीण क्षेत्र की बेटियों के लिए प्रेरणा का स्रोत माना जा रहा है। विद्यालय के प्रबंधक रवि यादव ने गार्गी को सम्मानित करने की घोषणा की है और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है। गार्गी की इस सफलता से यह एक बार फिर सिद्ध हुआ है कि समर्पण, कड़ी मेहनत और सही मार्गदर्शन से ग्रामीण छात्राएं भी उच्च उपलब्धियां हासिल कर सकती हैं। विद्यालय और गांव में गार्गी की इस उपलब्धि को लेकर उत्साह का माहौल है। जगह-जगह से उन्हें बधाइयां मिल रही हैं और लोग उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना कर रहे हैं।