मकान व दुकान तोड़ने से रोजी-रोटी का संकट

 

अयोध्या 26 जुलाईपरिक्रमा मार्ग के चौड़ीकरण के नाम पर गुप्तारघाट पर निषाद समाज व गौड़ समाज के लोगों की दुकानों व मकानों को तोड़ा जा रहा है तथा उनके पुश्तैनी दुकान व मकान को भी हटाया जा रहा है। इससे उनके सामने रोजी-रोटी का संकट उत्पन्न हो गया है ।
इस मौके पर पूर्व मंत्री तेजनारायण पाण्डेय पवन ने उन सभी निषाद व गौड़ समाज तथा अन्य सभी से मिलकर उनको ढाँढस बँधाया और सभी को आश्वस्त किया कि इस संकट की घड़ी में समाजवादी पार्टी उनके साथ है। पूर्व मंत्री श्री पाण्डेय ने कहा कि जो मुआवजा दिया जा रहा है उससे उनका भला भी होने वाला नहीं है। श्री पाण्डेय ने कहा कि सपा सरकार में निषाद समाज को पट्टा व मछुआ समाज को आवास देने का काम किया था। श्री पाण्डेय ने कहा कि जब भी सपा की सरकार बनेगी इन सभी की मदद होगी। श्री पाण्डेय ने कहा कि सपा सरकार ने ही फूलन देवी को न्याय दिलाकर सांसद बनाया था।
सपा जिला प्रवक्ता चौ0 बलराम यादव ने बताया कि पूर्व मंत्री तेजनारायण पाण्डेय पवन ने सरकार से मांग किया कि मकान के बदले उचित मुआवजा व जमीन दिया जाय जिन लोगों की दुकान हटाया जाय उन्हें दुकान के बदले दुकान दिया जाय जिससे लोगों की रोजी-रोटी चल सके। इस अवसर पर मुख्य रूप से महानगर अध्यक्ष श्यामकृष्ण श्रीवास्तव, उपाध्यक्ष श्रीचन्द यादव, मसौधा ब्लाक अध्यक्ष सूरज निषाद, पंकज पाण्डेय, महिला सभा जिलाध्यक्ष सरोज यादव, जगदीश यादव, चौ0 बलराम यादव, राकेश यादव, अखिलेश पाण्डेय, राहुल यादव पिन्टू, मो0 अपील बब्लू, तरजीत गौड़, स्नेहलता निषाद, पंकज शर्मा, सूर्यभान यादव, सन्टी तिवारी, राजकुमार निषाद आदि लोग मौजूद रहे।
पीड़ित परिवारों में गीता देवी, सुशीला देवी, माया देवी, राजू निषाद, भरत निषाद, राजकिशोर निषाद, प्रदीप निषाद, बलवीर निषाद, अजय निषाद, भगवानदीन निषाद, वासुदेव निषाद, सोनिया निषाद, विक्रम निषाद, अंगद निषाद, संजय निषाद, धर्मवीर निषाद, सुमन कुमारी, सरोज देवी, संजय गौड़, संतोष गौड़, पूनम कश्यप, राजकुमार, गीता देवी, जग्गू निषाद, राजू निषाद, ओम प्रकाश निषाद, विनोद सिंह, रामसिंह, सरोज देवी, हरिशंकर, बाबूराम, गंगाराम, महादेव यादव, बेचू यादव, त्रिवेणी, अजय यादव, कौशल, हनुमत लाल, विजय यादव, बुद्धनाथ, सिद्धनाथ, मयंक, संजय, राहुल यादव, कलावती देवी, विनोद निषाद, नारे निषाद, मंगला देवी, राजेश निषाद, हरिश्याम निषाद, संजय निषाद, मुन्नी देवी आदि लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *