महेन्द्र कुमार उपाध्याय
अयोध्या । राजकीय होम्योपैथिक श्री राम अस्पताल में आज, 10 अप्रैल, 2025 को होम्योपैथी के जनक डॉ. क्रिश्चियन फ्राइड सैम्यूल हैनीमैन का जन्मदिवस बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर अस्पताल परिसर में विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें होम्योपैथी के महत्व और डॉ. हैनीमैन के योगदान पर प्रकाश डाला गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ. अजय गुप्ता ने की। इस दौरान अस्पताल के समस्त स्टाफ सदस्य मौजूद रहे। मुख्य रूप से संदीप मिश्रा, प्रदीप कुमार शर्मा, जितेंद्र कुमार, अयोध्या मीडिया सेंटर के निर्देशक आचार्य स्कन्द दास, पत्रकार महेंद्र कुमार उपाध्याय और पत्रकार पवन खरवार ने भी इस आयोजन में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। डॉ. अजय गुप्ता ने अपने संबोधन में डॉ. हैनीमैन के जीवन और होम्योपैथी चिकित्सा पद्धति के विकास पर विस्तार से चर्चा की। उन्होंने कहा कि डॉ. हैनीमैन ने रोगमुक्त समाज की कल्पना को साकार करने के लिए अपना जीवन समर्पित कर दिया। उनकी खोज आज भी लाखों लोगों के लिए स्वास्थ्य और कल्याण का मार्ग प्रशस्त कर रही है। कार्यक्रम में उपस्थित अन्य वक्ताओं ने भी होम्योपैथी के सिद्धांतों और आधुनिक चिकित्सा में इसकी प्रासंगिकता पर अपने विचार व्यक्त किए। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि होम्योपैथी न केवल एक प्रभावी उपचार पद्धति है, बल्कि यह शरीर, मन और आत्मा के समग्र स्वास्थ्य पर ध्यान केंद्रित करती है। इस अवसर पर अस्पताल के कर्मचारियों और उपस्थित गणमान्य व्यक्तियों ने डॉ. हैनीमैन के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। कार्यक्रम के अंत में सभी ने मिलकर डॉ. हैनीमैन के दिये गये योगदान और उनके द्वारा स्थापित चिकित्सा पद्धति की निरंतर प्रगति की कामना की। यह आयोजन राजकीय होम्योपैथिक श्री राम अस्पताल द्वारा होम्योपैथी के प्रति समर्पण और इसके जनक के प्रति सम्मान का प्रतीक रहा।