आपसी रंजिश को लेकर दो स्थानों पर मारपीट

बस्ती: आपसी रंजिश को लेकर वाल्टरगंज व हर्रैया थानाक्षेत्र में दो अलग-अलग स्थानों पर मारपीट की घटना सामने आई है। वाल्टरगंज थानाक्षेत्र के आमाशुक्ल गांव में हिमांशु के घर के पास रखा उनके बड़े पिता का 40 बोझ मूंजा गांव के लोगों ने रंजिशन जला दिया। मना करने पर उनके साथ मारपीट किया। पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर गांव के ही सर्वेश,माता प्रसाद, राम,लक्ष्मण व हरिशचन्द्र के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। मारपीट की दूसरी घटना हर्रैया थानाक्षेत्र के जगदीशपुर गांव में हुई। पुलिस ने आकाश की तहरीर पर राज, सनी व चंदा निवासी रुधौली थाना कोतवाली के विरूद्ध मुकदमा दर्ज कर घटना की छानबीन शुरू कर दी है।