धारावी के दिशा ऑप्टेसिक्स में दिखी गंगा जमुनी तहज़ीब की खुशबू, हुआ रोज़ा अफ़तार का आयोजन,,,,,


अनुराग लक्ष्य, 28 मार्च
सलीम बस्तवी अज़ीज़ी
मुम्बई संवाददाता ।
माह ए रमज़ान का महीना हमसे गुजरने जा रहा है लेकिन अभी भी समाज में इंसानियत के कुछ ऐसे पाकीज़ा चेहरे हैं जिन्हें हम बहुत प्यार करते हैं। उन्हीं नामों में एक नाम है, शशि कांत गायकवाड़ का जो पिछले 17 वर्षों से रमज़ान के महीने में अपने प्रतिष्ठान दिशा ऑप्टेसिक्स में रोजेदारों को रोज़ा अफ़तार ज़रूर कराते हैं। उनके इस बुलंद किरदार से मुताअसिर होकर यह कहना पड़ेगा कि इंसानियत की राह के किरदार तुम्हीं हो, नफ़रत भरे बाज़ार में इक प्यार तुम्हीं हो। कोशिश तो मिटाने की ज़माने ने की बहुत, न चल सका दुनिया का जिस पे वार तुम्हीं हो।
आज के इस रोज़ा अफ़तार में समाज में विभिन्न कार्यों से जुड़े लोगों ने शिरकत करके अपनी गंगा जमुनी तहज़ीब को आम करके इंसानियत और भाईचारगी की शमां को रोशन किया।
इस अवसर पर पूर्वांचल के कोहनूर शायर सलीम बस्तवी अज़ीज़ी ने अपना कलाम,
,,, मेरे रोज़े को तू रखले तेरे नवरात्र मैं रखलूँ,
दिलों को जीतने की बस यही इक प्यारी सूरत है।
मुहब्बत की अगर हों दर्सगाहें अब ज़माने में,
किसी भी मन्दिर ओ मस्जिद की बोलो क्या ज़रूरत है। सुनाकर भरपूर तालियां बटोरीं।
इस रोज़ा अफ़तार में मुख्य रूप से रिज़वान मालिक, अशरफ शेख, त्रिभुवन यादव, शैलेश लोढ़े, पंडित कुडाल कौशिक, बादशाह शेख, वाहिद अंसारी, वारिस शेख, मौलाना जुनैद, सलीम बस्तवी अज़ीज़ी सहित राम जी कनौजिया, मुमताज़ भाई की शिरकत रही।
अंत में दिशा ऑप्टेसिक्स के संस्थापक शशि कांत गायकवाड़ ने सभी आगंतुकों का धन्यवाद् ज्ञापित किया।