ठेकेदारों द्वारा क्षतिग्रस्त किये गये पटरियों के इण्टरलॉकिंग को ठीक कराने की मांग

– पूर्व विधायक संजय प्रताप ने मुख्यमंत्री को भेजा पत्र

बस्ती । रूधौली के पूर्व विधायक संजय प्रताप जायसवाल ने मुख्यमंत्री को पत्र भेजकर आग्रह किया है कि जल जीवन मिशन के तहत सड़क के बगल पाइप लाइन बिछाने के दौरान क्षतिग्रस्त हुए पटरियों के इण्टरलॉकिंग को पुनः ठीक कराया जाय।

मुख्यमंत्री को भेजे पत्र में पूर्व विधायक संजय प्रताप ने कहा है कि बस्ती जनपद में जल जीवन मिशन के तहत लोगो को स्वच्छ पेय जल मुहैया कराये जाने के उद्देश्य से बड़े पैमाने पर ठेकेदारों, कार्यदायी संस्था द्वारा पाइप लाइन विछाने का कार्य चल रहा है। पाइप लाइन बिछाने के लिए विभिन्न विभागों द्वारा बनवायी गयी सड़की की पटरियों पर खुदाई कार्य किया जा रहा है जिससे पटरियां तथा नालियां क्षतिग्रस्त हो जा रही है। ठेकेदार द्वारा पाइन डालने के बाद अव्यवस्थित तरीके से गड्ढो में मिट्टी डालने के बाद छोड़ा जा रहा है। जिससे सरकार के राजस्व की क्षति के साथ ही आम जनता काफी प्रभावित हो रही है। उन्होने आग्रह किया कि जल जीवन मिशन के अन्तर्गत पाइप लाइन डालने वाली कार्यदायी संस्था, ठेकेदारो को सख्त हिदायत दिया जाय कि उनके द्वारा खुदाई कार्य के दौरान क्षतिग्रस्त हुई सड़को की पटरियों तथा नालियों का पुनः मजबूती के साथ निर्माण कार्य कराया जाय अन्यथा की स्थिति में उक्त कार्यदायी संस्था/ठेकेदारो का लाइसेन्स निरस्त करते हुए उनपर जुर्माना लगाया जाय।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *