मारपीट के छह मामलों में बीस पर मुकदमा

बस्ती। जिले के चार थाना क्षेत्रों में मारपीट के छह अलग- अलग मामलों में बीस लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है। तहरीर के आधार पर आरोपियों के खिलाफ सम्बन्धित थाना पर बीएनएस की सुसंगत धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर पुलिस मामलों की विवेचना कर रही है।
वाल्टरगंज थाना क्षेत्र के पुर्सिया निवासी राम बेलास ने गांव निवासी राम अचल, उसके पुत्र श्याम बिहारी, राहुल, पत्नी चन्द्रकला पर आरोप लगाया है कि बच्चो के विवाद को लेकर गाली और जानमाल की धमकी देते हुए उसे पकड़ लिया। रस्सी से बांध कर अपने दरवाजे पर उसे मारा पीटा। शोर सुनकर उसकी पत्नी कालिन्दी, पुत्री मुस्कान, रानी और आंचल उसे बचाने आई तो आरोपियों ने गाली देते हुए उन्हे भी मारा पीटा, जानमाल की धमकी दी।
हर्रैया थाना क्षेत्र के तेनुआ निवासी हरिश्चन्द्र ने गांव निवासी सचिन, विरेन्द्र, रिंकी, प्रियंका पुत्री विरेन्द्र पर पुरानी रंजिश को लेकर हैंड पम्प पर पानी भरने जाने के दौरान मारने पीटने, गाली और जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है।
हर्रैया थाना क्षेत्र के पिनेसर निवासी हरिश्चन्द्र ने गांव निवासी नन्नी पर रास्ते के विवाद को लेकर उसे, उसकी पत्नी और पुत्री को मारने पीटने, गाली और जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है।
नगर थाना क्षेत्र के सोधिया गांव निवासी वन्दना पत्नी स्व. पारसनाथ ने गांव निवासी नेबूलाल, उसके भाई किरिंगीलाल, पुत्र विजय, पत्नी शकुन्तला पर पुरानी रंजिश को लेकर उसके बेटे को मारने पीटने, बीच बचाव करने आने पर उसे और उसकी बेटी को भी मारने पीटने, गाली और जान से मारने की धमकी देने, घर के सामान में तोड़फोड़ करने का आरोप लगाया है।
नगर थाना क्षेत्र के महरीपुर निवासी मनीष गुप्ता ने कूरहापट्टी दरियावं निवासी हैप्पी पाण्डेय व एक अन्य अज्ञात पर मोटर साईकिल को साइड न देने की बात को लेकर फुटहिया राम सहाय सिंह डिग्री कालेज मोड़ के पास मारने पीटने, गाली और जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है।
रूधौली थाना क्षेत्र के कड़ही निवासी गुड़िया पत्नी राम करन ने गांव निवासी फूल चन्द, उसकी पत्नी विमलावती, पुत्री करिश्मा, रजनी पर पुरानी रंजिश को लेकर मारने पीटने, गाली और जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है। बताया है कि उसकी सास गोलावती खेत देखने गई थी। वह घर पर अकेली थी। इस बीच पड़ोस में रहने वाले आरोपियों ने गाली देना शुरू किया, जब उसने गाली देने से मना किया तो मारा पीटा, जान से मारने की धमकी दी। मारपीट के सभी मामलों में तहरीर के आधार पर सम्बन्धित थाना पुलिस आरोपियों के खिलाफ बीएनएस की सुसंगत धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया है।