हरे पेड़ काट रहे ठेकेदार के ऊपर लगाया बीस हजार का जुर्माना – शारदा नंद त्रिपाठी 

बस्ती – तेज तर्रार वन क्षेत्र अधिकारी शारदानंद त्रिपाठी उदा का दल सुनील गौड़ ने सूचना पर तुरंत पहुंचकर हरे पेड़ कटाई कर रहे ठेकेदार के ऊपर लगाया बीस हजार का जुर्माना

मिली जानकारी के अनुसार पैकोलिया थाना क्षेत्र के पिपरा काजी गांव में अवैध रूप से हरे महुआ के पेड़ की कटाई तेज गति से की जा रही थी सूचना पर तुरंत पहुंचे अपनी टीम के साथ शारदानंद त्रिपाठी सुनील गौड़ ने ठेकेदार राजपाल सिंह पुत्र दालसिंगार सिंह निवासी पिपरा काजी के ऊपर हरे महुआ के पेड़ की कटाई को लेकर बीस हजार रुपए का लगाया जुर्माना लकड़ी ट्राली ट्रैक्टर सहित अपने कब्जे में ले लिए लकड़ी ठेकेदार माफिया को सूचना जैसे ही क्षेत्र में लगी हलचल सी मच गई वन क्षेत्र अधिकारी शारदानंद त्रिपाठी ने बताया कि अगर क्षेत्र में अवैध रूप से लकड़ी ठेकेदार माफिया कटान करते मिल गए तो ऐसी कार्यवाही करूंगा कि जीवन भर भूल नहीं पाएंगे वही उड़ा का दाल सुनील गौड़ ने कहा कि क्षेत्र में कहीं सूचना जो लगी कि हरे भरे पेड़ों की कटाई की जा रही है तो ठेकेदार पेड़ मलिक के ऊपर सख्त कार्यवाही की जाएगी जिससे क्षेत्र में अवैध रूप से हरे पेड़ों की कटन ना हो सके।