धरती को हरा-भरा रखना हम सब की नैतिक जिम्मेवारी है – अमरमणि पाण्डेय

बस्ती  –  शहर के प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थान देल्ही पब्लिक सीनियर स्कूल निकट अर्चना हॉस्पिटल पचपेड़िया रोड बस्ती में आज ग्रीन डे बड़े ही धूम धाम व हर्षोल्लास के साथ मनाना गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ विद्यालय प्रबंध निर्देशक अमर मणि पाण्डेय ने दीप प्रज्जवलन केसाथ किया उन्होने बताया आज के बढ़ते हुए ग्लोबल वॉर्मिंग और प्राकृतिक आपदाओ की बढ़ती हुई घटनाएँ जैसी समस्याओं से निपटना है तो धरती को हरा-भरा एवं सुन्दर बनाने का सार्थक प्रयास करना होगा तथा अधिक से अधिक वृक्ष लगाकर पर्यावरण का संरक्षण करना हम सभी का प्रथम कर्तव्य है। विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती अर्चना पाण्डेय ने सभी छात्रो को पर्यावरण संरक्षण की शपथ दिलाई तथा पेड़ पौधो के संबंध में रोचक जानकारी देते हुए इसकी देखभाल के प्रति जागरुक रहने का संदेश दिया। विद्यालय के उप प्रबंध निर्देशक आरके दीक्षित ने वृक्षारोपण कर कार्यक्रम को आगे बढ़ाया। उन्होने बताया कि पेड़ पौधो से वायु प्रदूषण दूर होता है इसीलिए हमे पेड़ो को काटने से बचाना चाहिए। ग्रीन डे के अवसर पर प्री-प्रायमरी के नन्हें-मुन्हें बच्चे हरे रंग की पोशाक पहनकर आए। तथा अधिकांश बच्चे हरे रंग वाली सब्जियों, फलों, पशु-पक्षियों आदि की साज-सज्जा वाली वेशभूषा में आए। बच्चे अपने लंच में हरी सब्जी, सलाद, पालक की चपातियाँ लेकर आए, वही दूसरी ओर सीनियर वर्ग के बच्चो ने पर्यावरण संरक्षण, ग्लोबल वॉर्मिंग, प्रदूषण, जल बचाओ – जीवन बचाओ आदि गम्भीर विषयों पर पोस्टर प्रतियोगिता के माध्यम से अपनी प्रतिभा का परिचय दिया। कार्यक्रम के दौरान सभी छात्रो ने औषधीय पौधे जैसे नीम-तुलसी, एलोवेरा (गिलोय) करी पत्ता, हल्दी, आम, सहजन, आँवला, अमरूद, इमली तथा विभिन्न प्रकार के हावादार, फलदार तथा फूल वाले पौधे लगाकर पर्यावरण को हरा-भरा -भरा बनाए रखने में अपना योगदान दिया। कार्यक्रम का संचालन श्रीमती लक्ष्मी, रिचिका, नीलम ने किया एवं कार्यक्रम के आयोजन में अविनाश पाण्डेय, अम्बरीश पाण्डेय, जय- -किशन पूजा शुक्ला, दीपाली, स्नेहिल, वंदना, आरती, सुमन सहित सभी शिक्षको ने महत्वपूर्ण योगदान दिया। छात्र-छात्राओ के प्रथम वर्ग में प्रतिभा, निहारिका, प्राची, पुरार ऋच्चा, शिवम्, शाम्भवी जाह्नवी, आकांक्षा, तथा द्वितीय वर्ग में मुस्कान शुभी सोना श्री, दुर्गमा, मोनिष्का, आकांक्षा, अंशिका, दीपांशी, नेहा, रतन, मनीष, आयुष, जयेन्द्र, अर्मेन्द्र आदि ने अपनी विशेष प्रतिभा का प्रदर्शन किया।।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *