लखनऊनगर आयुक्त के निर्देशानुसार गृहकर के बड़े बकायेदारों से वसूली के लिए कुर्की/नीलामी की कार्यवाही की जा रही है। इसी क्रम में आज, 16 जनवरी 2025, को जोन-3 के अंतर्गत वार्ड जानकीपुरम प्रथम में बड़े बकायेदारों के विरुद्ध कार्रवाई की गई।इस कार्रवाई में त्रिलोकी काम्पलेक्स, भवन संख्या जेड3वी-20/सीसी/2, सैदपुर जागीर पर गृहकर बकाया रु. 2,74,482 के सापेक्ष कुर्की/सीलिंग की गई। कार्रवाई के दौरान भवन स्वामी ने रु. 1,00,000 का आंशिक भुगतान किया और शेष राशि के लिए 20 दिनों का समय मांगा।