कांग्रेस नेता ने डीएम को ज्ञापन देकर की रमेश बिधूड़ी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की मांग

 

बस्ती, 08 जनवरी। भाजपा नेता और दिल्ली में कालकाजी सीट से उम्मीदवार रमेश बिधूड़ी द्वारा प्रियंका गांधी पर की गई अभद्र टिप्पणी से नाराज कांग्रेस पार्टी श्रम प्रकोष्ठ की प्रदेश महासचिव मंजू पाण्डेय ने जिलाधिकारी को ज्ञापन देकर बिधूड़ी के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कराने की मांग किया है। कांग्रेस नेता ने कहा प्रियंका गांधी पर की गई टिप्पणी आधी आबादी का अपमान है। पिंयका गांधी देशभर के महिलाओं की आवाज हैं और लगातार उनके लिये संघर्ष कर रही हैं। मंजू पाण्डेय ने यह भी कहा कि बिधूड़ी के खिलाफ मुकदमा नही दर्ज हुआ तो वे अदालत का रूख करेंगी।