बहराइच – भारत-नेपाल सीमा के चकिया वन क्षेत्र थाना मोतीपुर में स्थित बी0ओ0पी0 मांडनाला पर पुलिस अधीक्षक द्वारा डी0एफ0ओ0 बहराइच अजीत प्रताप सिंह व एसएसबी के साथ पैदल गश्त की गयी, गश्त के उपरान्त पुलिस अधीक्षक की अध्यक्षता में बी0ओ0पी0 मांडनाला पर समन्वय बैठक की गयी । बैठक में वन विभाग व सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) के अधिकारीगणो के साथ भारत-नेपाल सीमा प्रबंधन से जुड़े विभिन्न महत्वपूर्ण मुद्दों पर गहन चर्चा की गई ।
बैठक में पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा निम्न महत्वपूर्ण बिन्दुओं पर चर्चा की गयी-
पुलिस अधीक्षक द्वारा समस्त उच्चाधिकारीगणों व एसएसबी/पुलिस बल के साथ मांडनाला बी0ओ0पी0 नेपाल सीमा पर पैदल गश्त की गयी, इसके अतिरिक्त सीमा क्षेत्र में नेपाल से आने वाली सभी संदिग्ध व्यक्तियों की नजदीकी से सतर्क निगरानी व गहन चेकिंग हेतु निर्देशित किया गया जिससे किसी प्रकार की राष्ट्र अथवा समाज विरोधी गतिविधियाँ न पनप सकें ।
पुलिस अधीक्षक द्वारा बताया गया कि पुलिस बल, सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) व वन विभाग की सयुंक्त टीम द्वारा सूचनाओं को एकत्रित कर अपराध एंव अपराधियों की रोकथाम हेतु आपस में समन्वय स्थापित कर अपराधियों के विरूद्ध संयुक्त कार्यवाही की जाये ।
बैठक में वन विभाग के डी0एफ0ओ0 अजीत प्रताप सिंह, आर0एफ0ओ0 चकिया रेंज विजय कुमार मिश्रा , आर0एफ0ओ0 नानपारा रेंज पीयूष गुप्ता, एस0डी0ओ0 नानपारा राशिद जमील, अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण दुर्गा प्रसाद तिवारी, क्षेत्राधिकारी मिहींपुरवा हीरालाल कनौजिया, एसएसबी निरीक्षक विपिन कुमार व अन्य उच्चाधिकारीगण, जिला प्रशासन, पुलिस विभाग, वन विभाग और अन्य संबंधित विभागों के वरिष्ठ अधिकारियों ने भाग लिया। पुलिस अधीक्षक द्वारा सभी विभागों के बीच आपसी समन्वय को और मजबूत बनाने तथा सीमा सुरक्षा को प्रभावी बनाए रखने के लिए आवश्यक निर्देश दिए गए, साथ ही निर्देशित किया गया कि भारत-नेपाल सीमा पर सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ बनाए रखने के लिए तस्करी, मानव तस्करी, और अन्य अपराधों पर विशेष ध्यान दिया जाए । आपसी समन्वय और सूचना साझा करने की प्रक्रिया को प्रभावी बनाने हेतु आवश्यक कदम उठाने का निर्देश भी दिये गये।