राजकीय इंटर कॉलेज में प्रवक्ता बनी जूही

बस्ती। बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा गुरुवार देर रात राजकीय इंटर कॉलेज प्रवक्ता भर्ती का परिणाम घोषित किया गया। जिसमें हर्रैया विकासखण्ड के समौड़ी गांव निवासी जूही मिश्रा का चयन वनस्पति विज्ञान प्रवक्ता के पद पर हुआ है। वर्तमान में वह बिहार राज्य में प्राथमिक शिक्षक के पद पर कार्यरत हैं। जूही के पिता अशोक कुमार मिश्र, बड़े भाई रवीश कुमार मिश्र तथा भाभी अनुराधा मिश्रा उ.प्र. बेसिक शिक्षा परिषद में कार्यरत हैं। जूही की प्राथमिक से लेकर इंटरमीडिएट तक की पढ़ाई हर्रैया में हुई है। जबकि बीएससी, एमएससी तथा बीएड की शिक्षा डॉ राम मनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय से प्राप्त किया है। जूही ने इस सफलता का श्रेय अपने परिवार वालों को देते हुए कहा कि संघर्ष लंबा रहा लेकिन वह इस सफलता से काफी खुश हैं और आगे की पढ़ाई जारी रखते हुए सिविल सेवा में जाना चाहती हैं। परिवार के लोगों और शुभचिंतकों ने मिठाई खिलाकर जूही को बधाई दिया।

जूही की सफलता पर रामसुमति मिश्र, दुर्गा प्रसाद मिश्र, महेन्द्र कुमार मिश्र, सरोज मिश्रा, उर्मिला मिश्रा, मधू मिश्रा, प्रेम शंकर ओझा, मनीष पाण्डेय, विवेक कान्त पाण्डेय, राजेश पाठक, अभिषेक मिश्र, शिल्पी मिश्रा, नेहा मिश्रा, वेद प्रकाश मिश्र, गोलू, किशन, उत्तम, गोपाल, रौनक, अंकुर, रितिका, आद्यया आदि ने प्रसन्नता व्यक्त किया है।