एचआईवी ग्रस्त बच्चों की सेवा के लिये आगे आयी संस्थायेंः गोद लेकर किया शिक्षण सामग्री, ऊनी वस्त्र का वितरण

बस्ती। उत्तर प्रदेश राज्य एड्स नियंत्रण सोसाइटी द्वारा जिला चिकित्सालय बस्ती में संचालित एंटीरेट्रोवाइरल थेरेपी, की एक नई पहल पर स्वयं सेवी संस्था ग्रामीण विकास सेवा समिति और उम्मीद संस्था द्वारा एचआईवी के साथ जीवन यापन कर रहे बच्चों गोद लेकर शिक्षण सामग्री एवं ठंड से बचाव हेतु वस्त्र वितरित किया गया ।

एंटीरेट्रोवाइरल थेरेपी के नोडल अधिकारी डॉक्टर महेश प्रसाद ने कहा कि जिले में एचआईवी के मामले में कमी लाने के उद्देश्य से स्वास्थ्य विभाग एवं यूपीसैक की विभिन्न इकाइयों योद्धा के रूप में कार्य कर रही है, साथ की ग्रामीण विकास सेवा समिति एवं उम्मीद संस्था के इस बेहतर प्रयास की सराहना करते हुये बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए शिक्षा ग्रहण करने के लिये प्रोत्साहित किया। उन्होंने कहा कि हम विभाग के अन्य अधिकारियों से वार्ता करेंगे और अन्य जरूरत मंद बच्चों को गोद लेने का प्रस्ताव रखेंगे जिससे उनके दिनचर्या में वृद्धि होगी और बेहतर जीवन जी सकेंगे ।

कार्यक्रम को संचालित कर रही काउंसलर ज्योत्सना गुप्ता ने अनाथ बच्चों का संस्थाओं से परिचित कराया और उनके सहयोग की सराहना की। उन्होंने कहा कि शत प्रतिशत टीबी मरीजों का एचआईवी जांच टेस्ट होना जरूरी है । उन्होंने कहा कि सभी एचआईवी मरीजों का एआरटी की सेवा निःशुल्क उपलब्ध है ।

ग्रामीण विकास सेवा समिति के सचिव अंबुज कुमार यादव ने बताया कि संस्था द्वारा गोद लिए जा रहे बच्चों की गोपनीयता को ध्यान में रखा जाएगा और संस्था द्वारा भविष्य में भी 18 वर्ष से कम आयु के गरीब बच्चों को सहयोग प्रदान करेगी साथ की संस्था द्वारा चलाई जा रही एक युद्ध एचआईवी एड्स के विरुद्ध की मुहिम को जारी रखेगी ।

उम्मीद संस्था की काउंसलर अलका शुक्ला ने बताया कि एचआईवी रोगियों की मौत का सबसे बड़ा कारण टीबी है। बताया की विभिन्न प्रकार के कार्यक्रमों के माध्यम से सामाजिक स्तर पर लोगों को जागरूक किया जा रहा है । आई सर्जन डॉ सीएल कनौजिया एवं दिशा यूनिट के सीपीएम अखिलेश सिंह ने कहा कि एचआईवी ग्रसित मरीजों को नियमित रूप से पौष्टिक आहार का सेवन करना चाहिए जिससे उनकी रोग प्रतिरोधक क्षमता में वृद्धि होगी और वह अपना बेहतर जीवन यापन कर सकते है ।

कार्यक्रम में एआरटी सेन्टर से अर्चना श्रीवास्तव, श्रवण पाण्डेय, सीमा गुप्ता, श्री नाथ मनी, आलोक कुमार लाल, सुयश श्रीवास्तव, जीवीएसएस के मोहम्मद अशरफ, प्रिया पांडे, दया शंकर, उम्मीद संस्था अलका मिश्रा, धर्मेश तिवारी, शिवांगी एवं सीएससी से अजय, अफरोज आदि ने सहभागिता की ।