– यातायात नियमों को पालन करने हेतु किया गया अनुरोध
बस्ती – उ0प्र0 शासन के निर्देशों के अनुपालन में दिनांक 17.07.2023 से 31.07.2023 तक सड़क सुरक्षा पखवाड़ा का आयोजन किया जा रहा है, जिस कड़ी में चतुर्थ दिवस दिनांक 20.07.2023 को श्री पंकज सिंह, सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन) एवं श्री राजेश सिंह कुशवाहा, यात्री/मालकर अधिकारी द्वारा दो पहिया व चार पहिया वाहनों के हेलमेट एवं सीटबेल्ट न लगाने, व मोबाइल फोन, गलत दिशा में वाहन का संचालन करने के विरूद्ध लोगों को जागरूक करते हुए उन्हे यातायात नियमों का पालन करने हेतु अनुरोध किया गया। इसी क्रम में हड़िया चौराहा, बड़ेबन चौराहा तथा पालीटेक्निक चौराहे पर प्रभावी प्रवर्तन कार्यवाही करते हुए विभिन्न अपराधों में लगभग 30 वाहनों का चालान किया गया। साथ ही विभिन्न चौराहों पर सड़क सुरक्षा से सम्बन्धित पम्पलेट / लीफलेट वितरित किये गये।