रामायण मेला का उद्घाटन सत्र श्री जानकी आदर्श रामलीला समिति के द्बारा राम जन्म एवं नगर दर्शन फुलवारी का मंचन किया गया

 

महेन्द्र कुमार उपाध्याय
अयोध्या 43 वें रामायण मेला में उदघाटन सत्र के पश्चात श्री जानकी आदर्श रामलीला समिति के द्वारा राम जन्म एवं नगर दर्शन फुलवारी का मंचन किया गया तत्पश्चात प्रवचन सत्र में अयोध्या के संतों द्वारा राम के आदर्शों का व्याख्यान दिया गया प्रवचन सत्र में। महंत जनमेजय शरण जी राम विवाह के प्रसंग को वर्णित किया वहीं डाक्टर सुनीता शास्त्री ने श्रीराम के आदर्श को आत्मसात करने की बात कही प्रवचन के क्रम में कृष्ण दास रामायणी , राम शरण दास ,नागा राम लखन दास,नंद कुमार मिश्रा पेड़ा महराज आदि उपस्थित रहे ।
रामायण मेला के सांस्कृतिक संध्या का उद्घाटन नगर आयुक्त संतोष शर्मा द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया । सांस्कृतिक कार्यक्रमों में अयोध्या के विजय राम दास का पखावज वादन के माध्यम से पंचदेव स्तुति आदि कार्यक्रम प्रस्तुत किए ,प्रयाग राज से आई शांभवी शुक्ला ने गायन में राम लला नेहछू,लाल ही बांस के मांडव , विवाह गीत की प्रस्तुति लखनऊ से आए विजय अग्निहोत्री ने गणेश वंदना से अपनी प्रस्तुति आरम्भ कर मंगल भवन अमंगल हारी , राम रमैया गाए जा आदि प्रस्तुतियों से अपनी भाव विभोर प्रस्तुति से सबका मन मोह लिया ।