संतकबीरनगर 18जुलाई थाना क्षेत्र के बखिरा सहजनवा मार्ग पर धनखिरिया के पास कार और मोटरसाइकिल की टक्कर में मोटरसाइकिल सवार की मौके पर ही मौत हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि मोटरसाइकिल पूरी तरीके से क्षतिग्रस्त हो गया। बाइक सवार रामसुमेर 40 पुत्र त्रिलोकी निषाद निवासी गोविंदपुर बढ़ना थाना सहजनवा जिला गोरखपुर का रहने वाला था ।वह किसी काम से बखिरा आया हुआ था ।वह बखिरा तरफ से सहजनवा की ओर जा रहा था तभी विपरीत दिशा से आ रही कार ने उसको टक्कर मार दी जहां मौके पर ही उसकी मौत हो गई इस घटना में थानाध्यक्ष बखिरा श्याम मोहन ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। तहरीर के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।