बस्ती। ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में बस्ती के अब्दुल नईम ने गोल्ड मैडल हासिल कर बस्ती का मान बढ़ाया। नौ वें दीक्षांत समारोह में राज्यपाल आनंदी बेन पटेल ने उन्हें प्रमाणपत्र और मैडल सौंपकर सम्मानित किया।
लालगंज बाजार निवासी मदरसा हक्कुल इस्लाम मकतब अरबिया के प्रधानाचार्य अब्दुल रहीम अशरफी के बेटे अब्दुल नईम लखनऊ में रहकर ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय में उर्दू से परास्नातक की पढ़ाई कर रहे थे। उन्होंने विश्वविद्यालय में उर्दू विषय में प्रथम स्थान लेकर गोल्ड मैडल हासिल किया। अपनी प्रारंभिक शिक्षा मदरसा हक्कुल इस्लाम और दारुल उलूम अलिमिया जमदाशाही से लेने के बाद स्नातक की पढ़ाई के ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्विद्यालय में प्रवेश लिया था। स्नातक में भी उन्होंने गोल्ड मैडल हासिल किया था। अब्दुल नईम ने बताया कि वे पीएचडी करना चाहते हैं, उसके लिए तैयारी चल रही है। इस कामयाबी में मेरे माता पिता, गुरुजन के अलावा मेरे दोस्त और शुभचिंतकों का भरपूर योगदान रहा है।
इस कामयाबी पर क्षेत्र के लोगों ने बधाई दी जिनमे क्षेत्रीय विधायक दूधराम, सतेंद्र बहादुर सिंह ‘पिंकू पाल’, मोहम्मद इस्माइल, वीरेंद्र गुप्ता, मोहम्मद शकील, मोहम्मद एहसान, मोहम्मद साजिद, अबुल वफ़ा, मोहम्मद वसीक, इमरान अली, प्रशांत श्रीवास्तव, संतोष सिंह, मोहम्मद यूसुफ, आफताब आलम, असगर, सिराजुद्दीन, अली हसन, मोहम्मद तुफैल, शमशुलहक, मेहंदी हसन, इज़हार सहित तमाम लोगों ने बधाई दी।