बस्ती 15 जुलाई 2023., सावन मास के तेरस को बाबा भदेश्वरनाथ मंदिर में कावड़ियों द्वारा जलाभिषेक एवं पूजा अर्चना करने का तांता लगा रहा। कांवड़ियों ने सरयू नदी से पवित्र जल लेकर बाबा भदेश्वरनाथ मंदिर तक यात्रा की और 14 जुलाई की आधी रात से शिवलिंग का जलाभिषेक करना प्रारंभ किया। जिलाधिकारी श् प्रियंका निरंजन, पुलिस अधीक्षक गोपाल कृष्ण चौधरी तथा सीडीओ डॉ. राजेश कुमार प्रजापति इस अवसर पर मौजूद रहे तथा भोर तक उपस्थित रहकर व्यवस्थाओं को संभालते रहे। अधिकारियों ने सकुशल कावड़ यात्रा समाप्त होने पर ड्यूटी पर तैनात सभी प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारियों, स्वयंसेवी संस्थाओं, पत्रकार बंधुओं तथा व्यवस्था में लगे अन्य लोगों को बधाई दिया है।
———–