बखिरा। थानाक्षेत्र के एक गांव की महिला ने दो युवकों पर अपरहरण का मुकदमा दर्ज कर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है ।आरोपी मोहम्मद नसीर एवं शाह आलम पर एक युवती को बहला फुसलाकर अपहरण करने का आरोप लगाया गया है । गिरफ्तार आरोपियों को पुलिस ने न्यायालय रवाना किया । न्यायालय ने गिरफ्तार आरोपियों को जेल भेज दिया । आरोपियों के साथ पुलिस ने अपहृता को भी बरामद किया ।
थानाध्यक्ष बखिरा श्याम मोहन ने बताया कि मामला बखिरा थानाक्षेत्र के एक गांव का है । प्रकरण में अपहृता की मां ने अभियोग पंजीकृत कराया था । वादिनी का आरोप था कि उसकी पुत्री को आरोपियों ने बहला फुसलाकर अपहरण कर लिया लिया है। आरोपी मोहम्मद नसीर पुत्र मोहम्मद सलीम एवं शाह आलम पुत्र बदरे ग्राम खरवनिया थाना बखिरा के रहने वाले हैं । वादिनी के प्रार्थना पत्र पर पुलिस ने अपहरण का मुकदमा दर्ज किया है । थानाध्यक्ष बखिरा श्याम मोहन ने बताया कि आरोपियों को उप निरीक्षक संजय यादव ने गिरफ्तार किया । पुलिस ने आरोपियों के अलावा अपहृता को भी सकुशल बरामद कर लिया है।