रिपोर्ट जितेन्द्र पाठक संतकबीरनगर
संत कबीर नगर – जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव एवं न्यायिक अधिकारी श्री विकास गोस्वामी द्वारा जिला कारागार में विधिक जागरूकता शिविर एवं निरीक्षण का कार्यक्रम रखा गया। सभी बंदियों के बैरक में जाकर जानकारी ली गई। इसके अतिरिक्त निरूद्ध बंदियों को उनके कानूनी अधिकारों के प्रति जागकरूत करते हुए उनके रहन-सहन, खान-पान एवं स्वास्थ्य सेवा के बारे में जानकारी ली। जिला कारागार में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव के निर्देशन में जिला कारागार के अधिकारीगण एवं जिला प्रशासन के सहयोग से कौशल विकास मिशन का कार्यक्रम चलाया जा रहा है। जिसमे वर्तमान में इलेक्ट्रीशियन का प्रशिक्षण शुरू किया जा चुका है एवं बहुत जल्द ही पलम्बर का भी प्रशिक्षण शुरू किया जाएगा। इस अवसर पर जेलर आर0के0 सिंह, डिप्टी जेलर नयन कमल सिंह, हरिकेश गौड़, राजकुमार गौतम, गीतररानी, जेल वार्डर सिद्धार्थ सिंह, हेड जेल वार्डर पंकज पांडेय एवं पराविधिक स्वयं सेवक मुलायम सिंह समेत तमाम जेल के कर्मचारी एवं बंदीगण उपस्थित रहे।