पेंशनर एसोसिएशन का द्विवार्षिक अधिवेशन 25 को होगी

बस्ती । आगामी 25 अक्टूबर शुक्रवार को सेवा निवृत्त कर्मचारी एवं पेंशनर एसोसिएशन का एक दिवसीय द्विवार्षिक अधिवेशन मालवीय रोड एल.आई.सी. के निकट स्थित सेलीब्रेशन हाल में आयोजित किया गया है। यह जानकारी देते हुये एसोसिएशन अध्यक्ष नरेन्द्र बहादुर उपाध्याय और जिलामंत्री उदय प्रताप पाल ने संयुक्त रूप से बताया कि अधिवेशन में एसोसिएशन के प्रान्तीय अध्यक्ष अमरनाथ यादव के साथ ही अनेक प्रान्तीय  पदाधिकारी और जनपद के वरिष्ठ अधिकारी हिस्सा लेंगे।
द्विवार्षिक अधिवेशन में मुद्दों पर विमर्श के साथ ही नई कार्यकारिणी का गठन किया जायेगा जिसमें बड़ी संख्या में पेंशनर एसोसिएशन के सदस्य हिस्सा लेेंगे।