सीडीओ की अध्यक्षता में जिला गंगा समिति की बैठक सम्पन्न

सॉलिड बेस्ड का उपचार कर जैव निपटान (बायोडिस्पोस्ड) की उचित व्यवस्था करें-सीडीओ

संवाददाता अनुराग उपाध्याय।

प्रतापगढ़। मुख्य विकास अधिकारी ईशा प्रिया की अध्यक्षता में कैम्प कार्यालय के सभागार में जिला गंगा समिति की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी ने अधिशासी अभियन्ता जल निगम एवं अधिशासी अधिकारी नगर पालिका को निर्देशित किया कि शहर के गन्दे कचड़े को किसी नाले व नदी में न गिराये और सॉलिड बेस्ड का उपचार कर जैव निपटान (बायोडिस्पोस्ड) की उचित व्यवस्था करें। अधिशासी अभियन्ता सिंचाई को निर्देशित किया कि ब्लाक कालाकांकर में गंगा नदी के किनारे पक्का घाट निर्माण हेतु स्थल चयन पूर्ण कर लिया गया है और डीपीआर तैयार कर आवश्यक कार्यवाही करें। डीएफओ एवं जिला कृषि अधिकारी को निर्देशित किया गया कि गंगा के ग्रामों में जमीन को उपजाऊ बनाने हेतु कृषको को औषधीय पौधों एवं वृक्षारोपण हेतु कृषकों को जागरूक करें। बैठक में डीपीआरओ के प्रतिनिधि द्वारा गंगा ग्राम के सम्बन्ध में सन्तोषजनक जवाब नही दिया गया जिस पर सीडीओ ने नाराजगी जाहिर की। डीसी मनरेगा को निर्देशित करते हुये कहा कि गंगा एक्सप्रेसवे परियोजना में प्रयोगार्थ मिट्टी भरान हेतु खोदे गये तालाबों को वैट लैण्ड/अमृत सरोवर में विकसित करने हेतु कार्ययोजना तैयार कराना सुनिश्चित करे। डीएफओ को निर्देशित किया गया कि जनपद के मुख्य स्थानों सार्वजनिक जगहों पर गंगा के प्रति जागरूता, स्वच्छता एवं महत्ता के व्यापक प्रचार प्रसार हेतु आवश्यक कार्यवाही करें।

बैठक में मुख्य विकास अधिकारी ने अधिकारियों को निर्देशित करते हुये कहा कि जनपद में 22 जुलाई एवं 15 अगस्त वृहद वृक्षारोपण का कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा जिसमें सम्बन्धित विभाग समस्त तैयारियॉ समय से पूर्ण करें और कृषकों को पौधे समय से उपलब्ध करा दिये जाये जिससे वृहद वृक्षारोपण अभियान को सफल बनाया जा सके। वृक्षारोपण स्थलों का चयन कर लिया जाये और उसका भौतिक सत्यापन भी कर लें और जो भी पौध लगाये जाये उसकी सुरक्षा व्यवस्था भी सुनिश्चित की जाये। बैठक में अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) त्रिभुवन विश्वकर्मा, प्रभागीय निदेशक सामाजिक वानिकी जे0पी0 श्रीवास्तव, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी राजेश कुमार सिंह सहित सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *