अम्बेडकर नगर टांडा।आदित्य बिरला समूह की सीमेंट उत्पादन इकाई अल्ट्राटेक सीमेंट स्थित टांडा कॉलोनी परिसर में धूमधाम से शारदीय नवरात्रि के एवं दुर्गा पूजा के उपलक्ष में गरबा,डांडिया एवं विभिन्न प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन नवरात्रि प्रथम दिवस से किया जा रहा है।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उप जिलाधिकारी टांडा डॉ.शशि शेखर,क्षेत्राधिकारी टांडा शुभम कुमार एवं क्षेत्राधिकारी विशाल गुप्ता ने अल्ट्राटेक परिसर में मां दुर्गा का पूजन एवं आरती कर कार्यक्रम में सहभाग किया।आगंतुक अतिथियों का स्वागत इकाई प्रमुख नागेश उपाध्याय द्वारा किया गया।उप जिलाधिकारी टांडा ने नवरात्रि की बधाई देते हुए सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं कॉलोनी वासियों के पारंपरिक वेशभूषा की सराहना की।उन्होंने अल्ट्राटेक परिवार को संस्कृति एवं पारंपरिक वेशभूषा को सजोने एवं बढ़ावा देने हेतु धन्यवाद दिया।इस अवसर पर क्षेत्राधिकारी टांडा शुभम कुमार ने नवरात्रि की बधाई दी एवं कॉलोनी वासियों के सांस्कृतिक कार्यक्रम में कौशल एवं ऊर्जा की सराहना की। अतिथियों द्वारा कार्यक्रम के प्रतिभागियों को पुरस्कृत भी किया गया।कार्यक्रम के अंत में धन्यवाद एवं आभार के.के.तिवारी विभागाध्यक्ष मानव संसाधन द्वारा किया गया।कार्यक्रम में आत्मानंद पाण्डेय,सौरभ मिश्रा, लक्ष्मण रावल, विकास त्रिपाठी, उमेश राठौर, अवधेश राय, सुदीप पांडेय,कृष्णा सिंह, बीडीशुक्ला,आदि लोग मौजूद रहे।