नगर पालिका अध्यक्ष ने कांवड़ यात्रियों की सुविधाओं के लिए की गई व्यवस्था का किया निरीक्षण

बस्ती । अयोध्या से सरयू का पवित्र जल लेकर श्री भद्रेश्वरनाथ के साथ ही प्रमुख शिवालों पर आगामी 15 जुलाई को जलाभिषेक के लिये कावड़ियेें निकल पडे है। नगर पालिका परिषद द्वारा कावड़ियों की सुविधा के लिये अनेक कदम उठाये गये हैं। बुधवार को नगर पालिका परिषद अध्यक्ष नेहा वर्मा, प्रतिनिधि अंकुर वर्मा ने अधिशासी अधिकारी दुर्गेश्वर त्रिपाठी, नोडल अधिकारी उदयभान और पालिका के अनेक अधिकारियोें, कर्मचारियों के साथ अमहट घाट एवं अन्य स्थानों पर तैयारियों का निरीक्षण किया।

नगर पालिका अध्यक्ष नेहा वर्मा ने पालिका अधिकारियों, कर्मचारियों को निर्देश दिया कि प्रकाश, सफाई व्यवस्था चाक चौबन्द रहे। उन्होने बताया कि कावरियों की सुविधा के लिये नगर पालिका की ओर से सी.सी.टी.वी. कैमरा, नदी में बैरिकेटिंग, साउन्ड माइक व्यवस्था, महिला और पुरूषों के लिये शौचालयोें के साथ अनेक व्यवस्था की गई है जिससे कोई असुविधा न होने पाये।

यह भी कहा कि ध्यान रहे कि कोई कांवरियां कुंआनों में गहरे जल तक न जाने पाये क्यांेकि बरसात के मौसम मेें नदी में प्रवेश को लेकर अनहोनी की आशंका रहती है। उन्होने निर्देश दिया कि कावरियों की सेवा में कोई कमी न रहने पाये।

अधिशासी अधिकारी नगर पालिका दुर्गेश्वर त्रिपाठी ने बताया कि प्रकाश व्यवस्था की जिम्मेदारी प्रकाश निरीक्षक अमित कुमार शुक्ला, घाट और सड़कों पर सफाई का दायित्व सफाई निरीक्षक दिनेश वर्मा को दिया गया है। तैयारियों के निरीक्षण के दौरान नगर पालिका अध्यक्ष के साथ सभासद कृष्ण कुमार पाण्डेय ‘सोनू’ के साथ ही आदर्श पाठक, दुर्गेश त्रिपाठी, नगर पालिका के अनुज कुमार सिंह, शुभम शेखर यादव, अजय तिवारी, विक्रम सिंह आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *