रतन टाटा के निधन पर आर्यवीर दल और आर्य समाज ने अर्पित की भावभीनी श्रद्धांजलि

बस्ती – देश के प्रसिद्ध उद्योगपति एवं भामाशाह रतन टाटा के निधन पर आर्य वीर दल और आर्य समाज बस्ती ने गहरा शोक व्यक्त किया है। आर्य समाज बस्ती के प्रधान ओम प्रकाश आर्य ने अत्यंत दुख व्यक्त करते हुए कहा कि आदरणीय टाटा एक महान उद्योगपति होने के साथ-साथ एक सरल हृदय और दानवीर महापुरुष थे। उनका इस तरह दुनिया से जाना अत्यंत दुखद है। उन्होंने गुरुकुलों से लेकर गरीब बच्चों की शिक्षा और कन्याओं के विवाह आदि की व्यवस्था में बहुत सहयोग किया है। आज पूरा आर्य जगत उनके प्रति भाविनी श्रद्धांजलि अर्पित कर रहा है। अजीत पाण्डेय जिला प्रभारी आर्य वीर दल बस्ती ने कहा कि आर्य वीर दल के युवा हमेशा उनसे प्रेरणा लेते रहेंगे। उनकी सरल व्यवहार और कुशल नेतृत्व उन्हें सदैव प्रेरणा देता रहेगा। आर्य समाज नई बाजार बस्ती में आयोजित श्रद्धांजलि सभा में पतंजलि एवं भारत स्वाभिमान समिति के योग शिक्षक भी उपस्थित रहे।इस अवसर पर योग शिक्षक राजेन्द्र जायसवाल, शंकर जायसवाल, रवि गुप्ता, शिव श्याम, अलख निरंजन आर्य, गरुण ध्वज पाण्डेय, आदित्यनारायण गिरी, देवव्रत आर्य, नितीश कुमार, प्रवीण अग्रवाल, नवल किशोर चौधरी, डा नवीन सिंह, राधेश्याम आर्य, डा वीरेन्द्र त्रिपाठी आदि ने उन्हें युगपुरुष बताते हुए भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।