– सड़क में पानी भर जाने से लोगों को आने जाने में बहुत दिक्कत हो रहा
बस्ती – बस्ती सदर ब्लॉक के रामपुर मेडिकल कॉलेज से वटेला चौराहे तक सड़क की हालात बहुत जर्जर है। गांव के रामू यादव जुनैद अहमद,आरिफ खान, तौहीन खान, इश्तियाक अहमद, मोहम्मद, याकूब समेत तमाम लोगो ने बताया कि इस मार्ग पर जगह जगह गड्ढा हो गया है। हम लोग कई बार जिला अधिकारी से लेकर जनप्रतिनिधि तक तक इस मार्ग की शिकायत किया है। परंतु आज तक किसी ने सुधि नहीं ली सबसे बड़ी समस्या तो बरसात में होती है। राहगीर पैदल आए या फिर मोटर वाहन से किसी की गाड़ी फस जाती है। तो कोई गिर कर चोटिल हो जाता है। हम राजगीरो को आने जाने में काफी समस्याओं का सामान करना पड़ रहा है।