सूर्या ग्रुप के चेयरमैन समाजसेवी डॉ उदय प्रताप चतुर्वेदी ने जनसंख्या दिवस पर पर्यावरण को दी पेड़ों की सौगात कैंपस में किया वृक्षारोपण

रिपोर्ट जितेन्द्र पाठक संतकबीरनगर

– सूर्या स्कूल की प्रबंध निदेशक श्रीमती सविता चतुर्वेदी ने नौनिहाल बच्चों को वृक्ष देकर अपने घरों पर लगाने का दिलाया संकल्प।

संतकबीरनगर* जिले के प्रतिष्ठित शैक्षणिक संस्थान सूर्या सीनियर सेकेंड्री स्कूल खलीलाबाद में मंगलवार को जनसंख्या दिवस के अवसर पर नौनिहालों को प्लांटेशन की विधि से पारंगत किया गया। बच्चों के उत्साह वर्धन के लिए सूर्या ग्रुप के चेयरमैन डा उदय प्रताप चतुर्वेदी और एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर श्रीमती सविता चतुर्वेदी ने भी बच्चों के साथ पौधारोपण किया। स्कूल के बच्चों को पौधरोपण की बेहतर विधि और पौधों के रख रखाव की वृहद जानकारी देने के साथ ही उन्हें अपने घरों पर प्लांटेशन के लिए भी प्रेरित किया गया। इस दौरान बच्चों को संबोधित करते हुए सूर्या ग्रुप के चेयरमैन डा उदय प्रताप चतुर्वेदी ने कहा कि तेजी से हो रही पेड़ों की कटान, ऊर्जा संसाधनों की लगातार तेज हो रही खपत आने वाली पीढ़ी के लिए बेहद भयावह हो सकते हैं। जिस रफ्तार के साथ पेड़ों की कटान हो रही है उससे वायुमंडल में ऑक्सीजन का स्तर कम होने का खतरा बढ़ता जा रहा है। ऐसे में हमें अपने आसपास पौधरोपण करके इस खतरे को कम करने का संकल्प लेना होगा। वैश्विक ऊर्जा स्वतंत्रता दिवस पर बच्चों को ऊर्जा संसाधनों की सुरक्षा और पौधरोपण अभियान को धरातल पर उतारने का संकल्प लेना होगा। एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर सविता चतुर्वेदी ने कहा कि मानव जीवन परिपूर्ण नही होता है। हमे खुद के और समाज के लिए प्राकृतिक संसाधनों के संरक्षण का हुनर भी सीखना होगा। श्रीमती चतुर्वेदी ने पेड़ पौधों की मानव जीवन में उपयोगिता पर प्रकाश डाला। उन्होंने तेल, कोयला और गैस जैसे ऊर्जा संसाधनों की लगातार बढ़ रही खपत को रोकने और टिकाऊ ऊर्जा श्रोतों के संचयन पर भी प्रकाश डाला। उन्होंने बच्चों से आने वाली पीढ़ी को हरियाली का वातावरण देने के लिए पौधरोपण कार्य को तेज करने की अपील किया। इस दौरान प्रधानाचार्य रविनेश श्रीवास्तव, उप प्रधानाचार्य शरद त्रिपाठी, आशुतोष पांडेय सहित अन्य टीचर्स भी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *